मंगलकामनाएं / औरों से हटकर सबसे मिलकर
bahubhashi.blogspot.com
3 अक्टूबर 2025 शुक्रवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
श्री कोलायत के बज्जू खालसा में खुलेगा नया राजकीय आईटीआई कॉलेज - युवाओं के लिए शिक्षा और कौशल विकास का सुनहरा अवसर - विधायक भाटी
- श्री कोलायत के बज्जू खालसा में खुलेगा नया राजकीय आईटीआई कॉलेज - युवाओं के लिए शिक्षा और कौशल विकास का सुनहरा अवसर - विधायक भाटी !!
बीकानेर/कोलायत - 3 अक्टूबर 2025 – कोलायत विधानसभा क्षेत्र के बज्जू खालसा में जल्द ही एक नवीन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई कॉलेज) खुलने जा रहा है। इस महत्वपूर्ण निर्णय की घोषणा पर श्री कोलायत विधायक अंशुमानसिंह भाटी ने कहा कि राजस्थान सरकार ने श्रम, कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग के बजट वर्ष 2024-25, बिन्दु संख्या 57 के अंतर्गत इस संस्थान के लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है।
विधायक भाटी ने बताया कि इस नए आईटीआई कॉलेज के माध्यम से क्षेत्र के युवाओं को आधुनिक तकनीकी शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त होंगे, जिससे उन्हें स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर रोजगार के अवसर मिलेंगे। यह पहल क्षेत्र में कौशल विकास, रोजगार सृजन और औद्योगिक प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देगी।
विधायक भाटी ने इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा और कोशल नियोजन एवं उद्यमिता मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का हृदयपूर्वक आभार व्यक्त किया।
विधायक भाटी ने कहा “इस नए आईटीआई कॉलेज की स्थापना युवाओं के उज्जवल भविष्य और क्षेत्र के समग्र विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। यह संस्थान हमारे युवाओं के सपनों को उड़ान देने का माध्यम बनेगा।”
विधायक भाटी ने कहा कि सरकार की यह पहल न केवल शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में मील का पत्थर है, बल्कि यह क्षेत्रवासियों की आकांक्षाओं और उम्मीदों को साकार करने का भी प्रमाण है।




0 Comments
write views