Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बच्ची को मिलाया परिजनों से




मंगलकामनाएं / औरों से हटकर सबसे मिलकर


bahubhashi.blogspot.com
3 अक्टूबर 2025 शुक्रवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

बच्ची को मिलाया परिजनों से





https://bahubhashi.blogspot.com


बच्ची को मिलाया परिजनों से
बीकानेर, 3 अक्टूबर। महिला अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित सखी वन स्टाप सेंटर पीबीएम परिसर के केंद्र प्रबंधक संतोष बारिया के पास महाराष्ट्र सखी वन स्टाप सेंटर से फोन आया। इस दौरान बताया गया कि बीकानेर के करणी नगर कैलाशपुरी के तीन बच्चे महाराष्ट्र रेलवे स्टेशन पर पाए गए हैं। केन्द्र प्रबंधक ने सूचना पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस थाना बीछवाल व कंट्रोल रूम से संपर्क किया व बच्चों की सूचना दी। थाने में बच्चों की गुमशुदगी की दर्ज थी। पुलिस थाना द्वारा बच्चों को बीकानेर लाया गया एवं आश्रय हेतु सखी वन स्टाप सेंटर पर छोड़ा गया। सखी वन स्टाप सेंटर द्वारा बच्ची को उसके परिजन माता तुलछा देवी, चाचा अर्जुन व चाची गीता को 12 दिनों से गुमशुद बच्ची को सखी सेंटर में मिलवाया गया। महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक डॉ. अनुराधा सक्सेना ने बताया कि सखी वन स्टॉप सेंटर पर महिलाओं एवं बालिकाओं को अस्थाई आश्रय, चिकित्सा सहायता, मनोवैज्ञानिक परामर्श दिया जाता है। महिला हेल्पलाइन नंबर 181 से आए मामलों से पीड़ित महिलाओं को सहायता प्रदान की जाती है।

Post a Comment

0 Comments