औरों से हटकर सबसे मिलकर
bahubhashi.blogspot.com
29 अक्टूबर 2025 बुधवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
एसआईआर: फेक न्यूज पर रहेगी नजर, नोडल और सहायक नोडल अधिकारी तथा सदस्य नियुक्त
एसआईआर: फेक न्यूज पर रहेगी नजर, नोडल और सहायक नोडल अधिकारी तथा सदस्य नियुक्त
बीकानेर, 29 अक्टूबर। मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) के दौरान मीडिया के विभिन्न माध्यमों पर फेक न्यूज़ की निगरानी के लिए निर्वाचन विभाग द्वारा जारी निर्देशों की पालना में जिला स्तर पर नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों सहित सदस्यों की नियुक्ति की गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नम्रता वृष्णि द्वारा जारी आदेशानुसार फेक न्यूज मॉनिटरिंग के लिए सहायक कलेक्टर रणजीत कुमार को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक हरि शंकर आचार्य को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं जनसंपर्क अधिकारी सुरेश बिश्नोई तथा जनसंपर्क कार्यालय के सूचना सहायक आनंद सिंह बीदावत को इसका सदस्य बनाया गया है। यह अधिकारी विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान जिले में प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तथा सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ की निगरानी रखेंगे तथा किसी भी फेक न्यूज़ के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी स्तर के मीडिया प्रकोष्ठ से समन्वय स्थापित कर फेक न्यूज़ का निस्तारण करवाएंगे।




0 Comments
write views