औरों से हटकर सबसे मिलकर
bahubhashi.blogspot.com
30 अक्टूबर 2025 गुरुवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
बीकानेर : भाजपा की नीतियों के विरुद्ध किए विधायक के कार्यों की फेहरिस्त संघ प्रमुख भागवत तक पहुंचाएंगे किराड़ू
बीकानेर : भाजपा की नीतियों के विरुद्ध किए विधायक के कार्यों की फेहरिस्त संघ प्रमुख भागवत तक पहुंचाएंगे किराड़ू
बीकानेर । कांग्रेस की नीतियों का विरोध करते हुए नाराज होकर भाजपा में शामिल हुए वरिष्ठ नेता राजकुमार किराड़ू ने फिर से भाजपा के नगर विधायक की नीतियों का विरोध प्रकट किया है । इतना ही नहीं वरन् विधायक को लेकर अपना विरोध जताते हुए किराड़ू ने कथित रूप से नीति विरुद्ध किए जा रहे कतिपय प्रकरणों को संघ प्रमुख के समक्ष प्रस्तुत करने की घोषणा भी कर दी है। ऐसा उन्होंने बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में अपने सात पृष्ठीय पत्र में जाहिर किया । राजकुमार किराड़ू पहले भी कई बार विधायक जेठानंद को लेकर अपने विरोध के सुर मीडिया में जारी कर चुके है। प्रेस वार्ता में किराड़ू ने खुलकर बताया कि हमने कांग्रेस की नीतियों को लेकर कांग्रेस का विरोध किया था। हमारा विरोध डॉ. बी.डी.कल्ला से नहीं था । हमारा विरोध कांग्रेस की नीतियों से था। इसको लेकर हम भाजपा में आए कि किसी तरह बीकानेर के लोगों का विकास हो। लेकिन विधायक ने हमारे कार्यकर्ताओं की नहीं सुनी और हमारी अनदेखी करते रहे। कई ऐसे काम थे जिसको लेकर विधायक पहले सकारत्मक थे लेकिन विधायक बनने के बाद उन्होंने इस ओर ध्यान देना बंद कर दिया। इसी क्रम में सुजानदेसर, लेघाबाड़ी, चोपड़ाबाड़ी, गंगाशहर, भीनाशहर और नत्थूसरबास जहां पर आजादी के बाद आज तक सिविल लाइन, नाली और सडक़ नहीं बन पायी वहाँ पर प्राथमिकता से विकास होगा, परंतु इसका निस्तारण भी आज तक नहीं हो सका बीकानेर की जनता ने इसलिए इनको वोट दिया कि ये नशा, जुआ, सट्टा, बंद कराएंगे । परंतु ऐसा नहीं हो पा रहा है पहले से ज्यादा नशा जुआ, सट्टा, होने लगा है। शहर में ये बड़ी ही चिंता का विषय है । बीकानेर की भोली भाली जनता ठगी सी महसूस कर रही है। उन्होंने बहुत ही भरोसे के साथ विधायक जी को वोट दिया था। उन्होंने सभी बीकानेरवासियों का विश्वास तोड़ दिया। मैंने विधायक को सात माह पहले ही फोन से ब्लॉक कर दिया था। किराड़ू का आरोप है कि चुनाव जीतते ही विधायक जी ने शिकायत का सिलसिला शुरू किया। उन्होंने संगठन के चुनाव में एक एक करके पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को किनारे लगा दिया और अपने रिश्तेदार और नजदीकी लोगों को पदाधिकारी बनवा दिया। वर्तमान में मंडल अध्यक्ष और मंडल की कार्यकारिणी में उन्ही लोगो को स्थान मिला जिन लोगों का पार्टी में कोई योगदान नहीं था। पूर्व मंडल अध्यक्ष में से किसी को भी जिले कार्यकारिणी में नहीं लिया गया। इससे पार्टी में भारी रोष है। सभी विभाग में वित्तीय निरीक्षक भ्रष्टाचार में लिप्त हैं इनकी अनुशंसा कर विधायक जी जो कर रहे वो जग जाहिर है खुलेआम भ्रष्टाचार हो रहा है चाहे वो पी बी एम हो चाहे बीकानेर विकास प्राधिकारण, पी.डब्ल्यू.डी. या महाराजा गंगासिंह विश्विद्यालय हो सब ने ठेकेदार के साथ मिलकर जो घोटालें किए है। बीकानेर की जनता जानना चाहती है कि विधायक जी का उसमें क्या हित हो रहा है, विधायक जी बीकानेर को बताएं।






0 Comments
write views