“Tour de Thar” : साइकिल रैली
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर “सेवा पखवाड़ा” के तहत
औरों से हटकर सबसे मिलकर -
bahubhashi.blogspot.com
16 सितम्बर 2025 मंगलवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
“Tour de Thar” : साइकिल रैली
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर “सेवा पखवाड़ा” के तहत
बीकानेर, 15 सितम्बर 2025।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर “सेवा पखवाड़ा” के अंतर्गत बीकानेर में एक ऐतिहासिक पहल की जा रही है। केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की प्रेरणा और मार्गदर्शन में पहली बार “Tour de Thar” साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 17 सितम्बर 2025 को प्रातः 8:30 बजे राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से शुरू होकर ऐतिहासिक जूनागढ़ किले तक आयोजित होगा।
विश्व स्तर पर Tour de France एक अत्यंत लोकप्रिय साइकिल प्रतियोगिता है। उसी से प्रेरणा लेकर बीकानेर अब भारत में “Tour de Thar” की नींव रखने जा रहा है। DISHA समिति की बैठक में अर्जुन राम मेघवाल ने इस आयोजन की परिकल्पना प्रस्तुत की थी और अब इसे प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन पर सेवा और समर्पण के भाव के साथ साकार किया जा रहा है।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना, पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देना, समाज सेवा की भावना को प्रबल करना और थार क्षेत्र को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करना है। बीकानेर खेलों, विशेषकर साइक्लिंग, की परंपरा और पहचान रखता है। इस रैली के माध्यम से शहर और पूरे क्षेत्र को नई पहचान मिलेगी तथा युवाओं में खेल भावना का संचार होगा।
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल स्वयं साइकिल चलाकर इस रैली का नेतृत्व करेंगे और नागरिकों के साथ मिलकर फिटनेस, पर्यावरण संरक्षण और सेवा भावना का संदेश देंगे। वे लंबे समय से अपनी सादगी और पर्यावरण के प्रति समर्पण के लिए जाने जाते हैं। श्री मेघवाल संसद तक साइकिल से जाते रहे हैं और यही उनकी सरल जीवनशैली तथा स्वच्छ ऊर्जा के प्रति प्रतिबद्धता की पहचान रही है। आज वही परंपरा “Tour de Thar” जैसे आयोजन के रूप में एक नई प्रेरणा बनकर उभर रही है।
उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिन को सेवा और समाजहित के कार्यों के साथ मनाना ही सच्ची सेवा है। साइकिल रैली के माध्यम से हम आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वस्थ भारत और स्वच्छ भारत का संदेश देंगे।”
आयोजकों ने नागरिकों, विद्यार्थियों, खेल प्रेमियों, सामाजिक संगठनों और पर्यावरण संरक्षकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस रैली में भाग लें। यह आयोजन न केवल बीकानेर के लिए गौरव का क्षण होगा बल्कि पूरे थार क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का अवसर भी बनेगा।
“आइए, पैडल घुमाएँ और सेवा, स्वास्थ्य तथा संस्कार का संदेश हर घर तक पहुँचाएँ। मिलकर स्वस्थ भारत, स्वच्छ भारत और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को और मजबूत करें।”
0 Comments
write views