Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

‘नानी बाई रो मायरो’ कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन

‘नानी बाई रो मायरो’ कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन

औरों से हटकर सबसे मिलकर -


bahubhashi.blogspot.com
16 सितम्बर 2025 मंगलवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi



‘नानी बाई रो मायरो’ कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन

श्री श्रीमाली ब्राहमण समाज महिला मण्डल, बीकानेर द्वारा ‘नारी बाई रो मायरो’ कार्यक्रम का पोस्टर समाज के सदस्यों द्वारा विमोचन किया गया। इस अवसर पर महिला मण्डल अध्यक्ष इन्द्रा दवे ने कहा कि मातृ शक्ति ने पहल लेते हुए नवरात्री के पावन अवसर पर दिनांक 28 से 30 सितम्बर तक महालक्ष्मी मन्दिर परिसर, बेणीसर बारी के बारह तीन दिवसीय ‘नानी बाई रो मायरो’ भक्ति एवं संगीतमय कार्यक्रम आयोजित होगा। ‘नारी बाई रो मायरों’ का वाचन सुविख्यात कथा वाचक पं. उत्कृष्ट महाराज करेगें।
महिला मण्डल प्रवक्ता एवं सह सचिव सुनीता श्रीमाली ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत दिनांक 28 सितम्बर को प्रातः कलश यात्रा निकाल कर सभी भक्तजनों को आमंत्रित किया जाएगा। साथ ही ‘नानी बाई रो मायरो’ कार्यक्रम के तहत कई सजीव झांकिया निकाली जाएगी जिसमें महादेवी-पार्वती, कृष्ण राधिका एवं रूक्मिणी, गोपिया, नरसी जी, सुरा, सूर्या, नानी बाई एवं नानी बाई की बेटी तथा रासलीला आदि प्रमुख रहेगें। इस भक्तिमय कार्यक्रम के दौरान भजनों की संगीतमय प्रस्तुतियां होगी। कार्यक्रम का समय दिनांक 28 से 30 सितम्बर को दोपहर 1 से 5 बजे तक रहेगा। जिसमें सभी भक्त आमंत्रित है। पोस्टर विमोचन के अवसर पर शशिकला, चित्रबाला, अनु, उषा, सुनीता, इन्द्रा दवे, निर्मला, ऋतु दवे, विनू सहित समाज की कई गणमान्य महिला सदस्य उपस्थित रही।






https://bahubhashi.blogspot.com



Post a Comment

0 Comments