राजस्थान पुलिस परीक्षा के क्षत्रिय समाज के परीक्षार्थियों के लिए " क्षत्रिय विश्राम गृह" में आवास व्यवस्था की गई
औरों से हटकर सबसे मिलकर - मेरी हिन्दी हमारी हिंदी ?
bahubhashi.blogspot.com
14 सितम्बर 2025 रविवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
राजस्थान पुलिस परीक्षा के क्षत्रिय समाज के परीक्षार्थियों के लिए " क्षत्रिय विश्राम गृह" में आवास व्यवस्था की गई
बीकानेर 14 सितंबर 2025 .
13 एवं 14 सितंबर को आयोजित राजस्थान पुलिस परीक्षा के लिए बीकानेर में परीक्षा देने के लिए आए हुए, क्षत्रिय समाज के बालक एवं बालिकाओं को निशुल्क, स्थानीय बिदासर हाउस " क्षत्रिय विश्राम गृह" में ठहरने, नहाने एवं खान-पान की व्यवस्था की गई ।
बिदासर हाउस एवं क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष करण प्रताप सिंह सिसोदिया ने बताया कि इस दौरान बीकानेर में पूरे राजस्थान से लगभग 150 युवक और 17 युवतियां बिदासर हाउस में परीक्षा के दौरान आवास सुविधा लेने के लिए आए जिन्हें क्षत्रिय सभा ने निशुल्क 2 दिन यहां आवास निवास की सुविधा उपलब्ध करवाई जिसमें बालिकाओं को संस्था द्वारा संचालित "करणी कन्या छात्रावास "में रुकने एवं ठहरने की व्यवस्था की गई । उन्होंने विश्वास दिलाया आगामी दिनों में इस तरह किसी भी तरह की परीक्षा के लिए समाज के लोग यहां आते हैं तो उनके लिए यह व्यवस्था निशुल्क रहेगी ।
0 Comments
write views