शुभ नवरात्रि नवरात्र उत्सव की मंगलकामनाएं / औरों से हटकर सबसे मिलकर
bahubhashi.blogspot.com
29 सितम्बर 2025 सोमवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
दिपावली पर काजू कतली और पटाखे भी बिक्री करेगा बीकानेर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार
दिपावली पर काजू कतली और पटाखे भी बिक्री करेगा बीकानेर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार
39 वीं वार्षिक साधारण सभा में इन भामाशाहों का हुआ सम्मान
बीकानेर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार की 39 वीं वार्षिक साधारण सभा सोमवार को भंडार प्रधान कार्यालय, "विजय सहकार भवन" में नगेन्द्रपाल सिंह शेखावत, अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक प्रारम्भ होने से पूर्व आमंत्रित सदस्यों द्वारा भंडार के पूर्व अध्यक्ष विजय सिंह बीदावत की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजलि अर्पित की गई।भंडार के महाप्रबन्धक ने साधारण सभा के सभी सदस्यगण का स्वागत करते हुए भंडार के वार्षिक प्रतिवेदन को सदन के समक्ष प्रस्तुत किया तथा एजेंडा अनुसार वर्ष 2024-25 के लेखे प्रस्तुत किए। वर्ष 2025-26 के प्रस्तावित बजट पेश किया गया तथा किए गये खर्चों तथा लेखो का अनुमोदन तथा पुष्टि आमसभा सदस्यों द्वारा सर्व सम्मति से की गई। अध्यक्ष ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन के दौरान बताया कि भंडार सहकारिता की मूल भावना के अनुरुप बिना लाभ हानि के सिद्धांतों पर अपने उपभोक्ताओं को गुणवत्ता युक्त उच्च क्वालिटी की सामग्रीयों उचित मूल्य पर उपलब्ध करवाता है।
भंडार के अध्यक्ष ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा प्रारम्भकी गई आरजीएचएस योजना का संचालन भंडार द्वारा अपने 10 बिक्री केन्द्रों के माध्यम से किया जा रहा है वर्तमान में पीबीएम चिकित्सालय स्थित ट्रोमा सेंटर विभाग में एक नया मेडिकल काउन्टर प्रारम्भ किया है तथा शीघ्र ही 16 नंबर ओपीडी विभाग में भी एक मेडिकल काउन्टर प्रारम्भ कर दिया जायेगा। इसके अलावा पीबीएम चिकित्सालय में दो दुकानों का निर्माण करवाया जाना भी प्रस्तावित है।
भंडार द्वारा आगामी दिपावली के अवसर पर काजु कतली व पटाखों का व्यवसाय किया जाऐगा ताकि न्यूनतम दर पर आम उपभोक्ताओं को काजु कतली व पटाखें उपलब्ध हो सके। इसके साथ-साथ साधारण सभा के अवसर पर भंडार की आवश्यकताओं के अनुरुप दान करने वाले भामाशाह
राजेश चावला,साधु कटारिया व मोहन सिंह बीका को सम्मानित किया गया।
साधारण सभा में उपाध्यक्ष विनोद कुमार चौबदार, संचालक दिलीप सेवग,चैनसिंह, श्रीमती कुसुम शर्मा आदि संचालक उपस्थित रहे। इनके अतिरिक्त आमंत्रित व्यक्तिगत सदस्यों में पूर्व महापौर मकसूद अहमद, पूर्व उपसभापति हारुन राठौर,दीवान सिंह सुंई, राजवीर सिंह रामपुरा, रिपुदमन सिंह, विमल शर्मा, सुधान्शु शर्मा, तरुण गुप्ता, अनिल शर्मा,देवेन्द सिंह, साहबराम ताखर, विष्णु सारस्वत, नरेश राजपुरोहित, खनन व्यवसायी मोखराम दिलोईया, पर्यटन व्यवसायी कैमल मैन विजयसिंह थैलासर,नारायण सिंह बीका व सहकारिता विभाग के विशेष लेखा परीक्षक गोपाल कड़ेला,भूमि विकास बैंक के सचिव वासुदेव सिंह भाटी तथा केन्द्रीय सहकारी बैंक एवं सहकारिता विभाग के तमाम अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक का समापन अध्यक्ष नगेन्द्रपाल सिंह शेखावत के धन्यवाद से किया गया ।
0 Comments
write views