शुभ नवरात्रि नवरात्र उत्सव की मंगलकामनाएं / औरों से हटकर सबसे मिलकर
bahubhashi.blogspot.com
29 सितम्बर 2025 सोमवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
बीकानेर : कालीबाई स्कूटी योजना अंतर्गत 301 प्रतिभावान छात्राओं को मिलेगी निशुल्क स्कूटी
बीकानेर : कालीबाई स्कूटी योजना अंतर्गत 301 प्रतिभावान छात्राओं को मिलेगी निशुल्क स्कूटी
एडीएम सिटी ने की विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक
बीकानेर, 30 सितंबर। कालीबाई स्कूटी योजना अंतर्गत जिले की कुल 301 प्रतिभावान छात्राओं को अगले माह स्कूटी का निशुल्क वितरण किया जाएगा। वहीं देवनारायण योजना अंतर्गत 07 छात्राओं में से 05 को स्कूटी का और दो छात्राओं को प्रोत्साहन राशि का वितरण किया जाएगा। सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में एडीएम सिटी रमेश देव की अध्यक्षता में हुई विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक के दौरान उच्च शिक्षा विभाग से आए डॉ सुशील कुमार यादव ने यह जानकारी दी।
केंद्रीय सहकारी बैंक की समीक्षा के दौरान सहकारिता विभाग की असिस्टेंट रजिस्ट्रार श्रीमती कनुप्रिया ने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड योजना अंतर्गत बैंक को प्राप्त खरीफ 2024 ऋण वितरण के 437 करोड़ के लक्ष्यों के विरूद्ध 418 करोड़ का ऋण 1 लाख 16 हजार 208 सदस्यों को वितरित किया गया। वहीं रबी 24-25 के दौरान 355 करोड़ लक्ष्य के विरूद्ध 418 करोड़ का ऋण 1 लाख 25 हजार 514 सदस्यों को वितरित किया गया। खरीफ 2025 के अंतर्गत 460 करोड़ के लक्ष्य के विरूद्ध 434 करोड़ का ऋण 1 लाख 26 हजार 508 सदस्यों को वितरित किया गया। रबी 2025-26 के अंतर्गत 439 करोड लक्ष्य के विरूद्ध 222 करोड़ रूपए 877 सदस्यों को वितरित किया जा चुका है। रबी 2025-26 का ऋण वितरण 1 सितंबर 2025 से प्रारंभ हुआ है।
एडीएम सिटी देव ने बजट घोषणाओं के अंतर्गत जिले में गवरी देवी कला केन्द्र की स्थापना, अटल इनोवेशन स्टूडियो एंड एस्केलेटर्स, आदर्श वेद विद्यालय की स्थापना,100 करोड़ की लागत से मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट का अपग्रेडेशन, जिला स्तर पर फ्रेंच, स्पेनिश, जर्मन, इटालियन आदि भाषाओं में सर्टिफिकेट कोर्स करवाने की सुविधा विकसित करने, सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल में शूटिंग व तीरंदाजी प्रारंभ करने, साइंस सेंटर में इनोवेशन हब की स्थापना, आईटीआई में 3 डी प्रिंटिंग शुरू करने, रूरल टूरिज्म, नाइट टूरिज्म,सूरसागर झील के जीर्णोद्धार, कोलायत और श्री करणी माता मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने, महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में नॉन इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम प्रारंभ करने समेत विभिन्न बजट घोषणाओं की समीक्षा करते हुए बजट घोषणाओं की क्रियान्विति संबंधित विभाग को जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए।
बैठक में देव ने कृषि विपणन, आयुर्वेद, रसद, शिक्षा, परिवहन, महिला एवं बाल विकास, लीड बैंक, राजीविका, आर्थिक एवं सांख्यिकी समेत विभिन्न विभागों की समीक्षा की। बैठक में इन विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों ने प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक में कृषि, उद्यानिकी, महिला अधिकारिता, पुलिस, खेल विभाग के अधिकारी अनुपस्थित रहे।
0 Comments
write views