bahubhashi.blogspot.com
30 अगस्त 2025 शनिवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
राजस्थान : सड़क हादसे में विधायक घायल, निजी सहायक और ड्राइवर भी चोटिल
राजस्थान के राजसमंद से भाजपा विधायक दीप्ति माहेश्वरी शुक्रवार देर रात सड़क हादसे में घायल हो गईं। यह दुर्घटना राजसमंद से उदयपुर फोरलेन पर चिरवा टनल और अंबेरी पुलिया के बीच हुई।
जानकारी के अनुसार, उनकी कार सामने से गलत दिशा में आ रहे एक वाहन से टकरा गई, जिससे गाड़ी सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। हादसे के तुरंत बाद सुखेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
सुखेर थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि हादसा रात करीब 12:45 बजे हुआ। दीप्ति माहेश्वरी के साथ उनके निजी सहायक जय कनोजिया और ड्राइवर धर्मेंद्र भी कार में मौजूद थे। टक्कर के बाद तीनों घायल हो गए। विधायक की पसली में फ्रैक्चर और हाथ-पैर में चोट आई है, जबकि उनके निजी सहायक और ड्राइवर के सिर पर चोट बताई जा रही है।
0 Comments
write views