Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बाबा की दशम पर पैदल यात्रियों की सेवा करने वालों का होगा सम्मान - पाहुजा


जय श्री गणेश


bahubhashi.blogspot.com
29 अगस्त 2025 शुक्रवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi





https://bahubhashi.blogspot.com

बाबा की दशम पर पैदल यात्रियों की सेवा करने वालों का होगा सम्मान - पाहुजा 

बीकानेर। मित्र एकता सेवा समिति द्वारा बाबा रामदेव जी महाराज की दशम के अवसर पर दो सितंबर मंगलवार की दोपहर 1 बजे रथखाना स्थित बाबा रामदेव जी मंदिर  प्रांगण में बाबा रामदेवजी मेले एवं पूनरासर मेले में पैदल यात्रियों की सेवा करने वाले भामाशाह एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का होगा सम्मान।
मित्र एकता सेवा समिति के कार्यक्रम संयोजक 
 अनिल पाहुजा ने शुक्रवार को बताया कि सम्मान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास होंगे और अध्यक्षता बीकानेर देहात भाजपा अध्यक्ष श्याम पंचारिया करेंगे। पाहुजा ने बताया कि सम्मान कार्यक्रम में विधायक जेठानंद व्यास, देहात अध्यक्ष श्याम पंचारिया और मंदिर पुजारी लक्ष्मण सिंह राजपुरोहित का भी सम्मान किया जाएगा।
कल शनिवार को कार्यक्रम बैनर का विमोचन किया जाएगा ।
जिसमें संरक्षक सुनील दत्त नागल, अध्यक्ष सुशील यादव, अनिल पाहुजा, किसन जोशी, मनोज कुमार मोदी, दिलीप कुमार मोदी, सैय्यद अख्तर, भवानी आचार्य, दिलीप गुप्ता,के.कुमार आहूजा, मोहन कड़ेला, एनडी कादरी,शाकिर हुसैन चौपदार, शांति देवी चौहान, विमल देवड़ा सहित आदि पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments