Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

गुरु पूर्णिमा पर हवन सहित हुए अनेक अनुष्ठान, भजनों से गूंजे मंदिर-धाम

गुरु पूर्णिमा पर हवन सहित हुए अनेक अनुष्ठान, भजनों से गूंजे मंदिर-धाम 



तारीख ही नहीं बदली, बहुत कुछ बदल गया





bahubhashi.blogspot.com
10 जुलाई 2025 गुरुवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi


गुरु पूर्णिमा पर हवन सहित हुए अनेक अनुष्ठान, भजनों से गूंजे मंदिर-धाम 

बीकानेर 10 जुलाई। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरुवार को गुरु शिव भगवान के सान्निध्य में श्री गुरु गणेश धोराधाम भीनासर में भगवान श्री गणेश का विशेष श्रृंगार, पूजन, महाआरती, हवन एवं महाप्रसाद का आयोजन किया गया। साथ ही भगवान श्री गणेश मंदिर पर रंग बिरंगी रोशनी से विशेष सजावट की गई।
मंदिर परिसर में रात्रि को जागरण का आयोजन किया गया, जिसमें बीकानेर शहर के जाने-माने कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई।


 अंतरराष्ट्रीय ज्योतिषी आचार्य पंडित राजेंद्र कुमार व्यास उर्फ ममू महाराज से अंतर्राष्ट्रीय फोटो पत्रकार दिनेश गुप्ता सोनी कॉमेडियन मुकेश व पवन सारस्वत बीकानेर नेे गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आशीर्वाद प्राप्त किया ।  

      अखिल भारतीय साहित्य परिषद बीकानेर इकाई का गुरु पूर्णिमा उत्सव आदर्श विद्या मंदिर व्यास कॉलोनी में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वेटरनरी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. बृजनंदन श्रृंगी तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के कला अधिष्ठाता डॉ. अन्नाराम शर्मा थे। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ अन्नाराम शर्मा ने कहा कि गुरु पूर्णिमा मिथ्या ज्ञान एवं अज्ञान के कुहासे को भेदकर स्व के प्रकटीकरण का अवसर है। शब्द की मूल प्रकृति और अर्थ को ध्वनित करने वाला साहित्य ही कालजयी साहित्य होता है। साहित्यकार को स्त्री अस्मिता, दलित और वनवासी विमर्शों में औपनिवेशिक मानसिकता से मुक्त होकर भारतीय स्व और स्वस्थ सांस्कृतिक परंपराओं के नैरेटिव स्थापित करने होंगे। 

       मुख्य वक्ता डॉ ब्रजनंदन श्रृंगी ने कहा कि गुरु के प्रकाश से ही समस्त विश्व प्रकाशमान होता है, भारतीय संस्कृति में गुरु वशिष्ठ से लेकर रामकृष्ण परमहंस तक की गुरु शिष्य परंपरा ने भारतीय संस्कृति को शिखर तक पहुंचाया है। 

      प्रांत अध्यक्ष डॉ अखिलानंद पाठक ने सदस्यता अभियान का वृत्त रखा एवं साहित्य परिषद के उद्देश्यों के बारे में बताया आगामी सत्र के लिए महानगर इकाई में उपाध्यक्ष श्री के के शर्मा तथा सह महामंत्री डॉ. श्रीनिवास मिश्र को घोषित किया गया अन्य कार्यकारिणी यथावत रहेगी। गुरु पूर्णिमा महोत्सव में राजाराम स्वर्णकार एवं डॉ.कृष्णा आचार्य ने सुमधुर कविताएं सुनाकर तालियां बटोरी। 

 कार्यक्रम में डॉ. श्रीनिवास शर्मा, डॉ.रेणु वर्मा, डॉ अनिल बारिया, रमेश महर्षि आदि गणमान्य उपस्थित रहे। संस्था उपाध्यक्ष के के शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

                                   

 राजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर, बीकानेर में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ राजस्थान (उच्च शिक्षा) की स्थानीय इकाई के तत्वावधान में गुरुवंदन कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र कुमार पुरोहित, संगठन की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. शशिकांत, मुख्य वक्ता एवं कार्यकारिणी सदस्य डॉ. उज्ज्वल गोस्वामी, विभाग संयोजक डॉ. हेमेंद्र तथा जिला सचिव श्री तेजकरण चौहान द्वारा माँ सरस्वती एवं महर्षि वेदव्यास के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण के साथ किया गया। कार्यक्रम उपरांत महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया।


 कानासर फांटा स्थित संत भावनाथ आश्रम में गुरुपूर्णिमा महोत्सव पर संत भावनाथ महाराज ने लोकदेवता बाबा रामदेवजी का पूजन व अभिषेक किया ।
 आश्रम स्थित गौशाला में सामूहिक रूप से गाय का पूजन,गौ शाला की परिक्रमा की तथा गायों को हरा चारा व गुड़ खिलाया गया। शिष्यों ने गुरुदेव का  गंगाजल से चरण पखारा। गौ ध्वजा रोहण किया गया ।  महाप्रसादी का आयोजन रखा गया।





https://bahubhashi.blogspot.com


Post a Comment

0 Comments