Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

ब्लड कैंसर से पीड़ित महिला की मदद के लिए जमीअत उलमा-ए-हिन्द, बीकानेर फिर से आगे आई

ब्लड कैंसर से पीड़ित महिला की मदद के लिए जमीअत उलमा-ए-हिन्द, बीकानेर फिर से आगे आई


तारीख ही नहीं बदली, बहुत कुछ बदल गया


bahubhashi.blogspot.com
10 जुलाई 2025 गुरुवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi


Bikaner : 10 जुलाई 2025
 
ब्लड कैंसर से पीड़ित महिला की मदद के लिए जमीअत उलमा-ए-हिन्द, बीकानेर फिर से आगे आई

सैयद नासिर ने पहली बार SDP डोनेट कर पेश की इंसानियत की मिसाल
जमीअत की मेडिकल टीम ने निभाई अहम भूमिका

बीकानेर:
ब्लड कैंसर से जूझ रही एक महिला को बोन मैरो ट्रांसप्लांट के लिए रक्त और प्लेटलेट्स की जरूरत पर जमीअत उलमा-ए-हिन्द शाखा बीकानेर ने एक बार फिर इंसानियत की मिसाल कायम की।

डॉक्टरों द्वारा बताए अनुसार मरीज को तत्काल:
🔹 5 यूनिट ब्लड
🔹 2 यूनिट RDP
🔹 1 यूनिट SDP
की ज़रूरत थी।

इस मौके पर सैयद नासिर ने पहली बार SDP (Single Donor Platelet) डोनेट कर  इंसानियत का परिचय दिया।

🔸 इस पूरे अभियान का संयोजन जमीअत की मेडिकल टीम के इंचार्ज सैयद इमरान ने किया, जिन्होंने ब्लड डोनर की तलाश, डॉक्टरी समन्वय और हॉस्पिटल प्रक्रिया को समयबद्ध ढंग से पूरा करवाया।

🗣️ मौलाना मोहम्मद इरशाद क़ासमी । (महासचिव, शाखा बीकानेर) ने कहा:

> "इंसान की मदद करना ही जमीअत का असल मक़सद है। इस मिशन में सैयद इमरान और सैयद नासिर जैसे जज़्बे वाले साथी हमारे लिए क़ीमती हैं।"


जमीअत उलमा-ए-हिन्द शाखा बीकानेर पहले भी मेडिकल, सामाजिक और राहत कार्यों में अग्रणी रही है और भविष्य में भी यह सिलसिला जारी रहेगा।

 इस नेक काम में सहयोग देने वाले ब्लड बैंक स्टाफ और हॉस्पिटल प्रशासन का भी जमीअत उलमा-ए-हिन्द ने शुक्रिया अदा किया है। जिनकी तत्परता से यह कार्य समय पर संभव हो सका।







https://bahubhashi.blogspot.com



Post a Comment

0 Comments