न्यायालय में चल रहे वाद के निर्णय तक ना हो रिको के भूखंडों की नीलामी
तारीख ही नहीं बदली, बहुत कुछ बदल गया
bahubhashi.blogspot.com
6 जुलाई 2025 रविवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
न्यायालय में चल रहे वाद के निर्णय तक ना हो रिको के भूखंडों की नीलामी
बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं सचिव वीरेंद्र किराडू ने जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि एवं प्रबंध निदेशक रिको जयपुर को रिको लिमिटेड द्वारा आवंटित भूखंडों पर न्यायालय में चल रहे वाद के निर्णय तक पुन: नीलामी ना करने हेतु पत्र भिजवाया | पत्र में बताया गया कि रिको लिमिटेड द्वारा जिले के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में पूर्व में भूखंड आवंटन की प्रक्रिया की गई थी जिसमें उद्यमियों द्वारा तय समय सीमा में उद्यम की स्थापना ना कर पाने के कारण रिको लिमिटेड द्वारा उक्त भूखंडों को निरस्त कर दिया गया था | इन निरस्त भूखंडों में अधिकतर भूखंडों पर न्यायालय में वाद विचाराधीन है और फिर भी रिको लिमिटेड द्वारा नीलामी किया जाना सरासर गलत है क्योंकि ऐसे भूखंड यदि किसी नए उद्यमी द्वारा खरीद किये जाते है तो ऐसे भूखंडों पर न्यायालय में दायर वाद के चलते उद्यम स्थापना की राह मुश्किल हो जायेगी | रिको लिमिटेड को न्यायालय में दायर वाद वाले भूखंडों की सूची बनाकर अलग से चस्पा करने हेतु निर्देशित किया जाए और ऐसे विवादित भूखंडों की नीलामी पर रोक लगवाई जाए ताकि नए लगने वाले उद्योगों को किसी न्यायिक विवाद का सामना ना करना पड़े |
0 Comments
write views