Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

13 वर्षों से लटकी है फायर वर्क्स मार्केट की फाइल, पटाखा कारोबार संकट में

13 वर्षों से लटकी है फायर वर्क्स मार्केट की फाइल, पटाखा कारोबार संकट में

तारीख ही नहीं बदली, बहुत कुछ बदल गया


bahubhashi.blogspot.com 
  4 जुलाई 2025 शुक्रवार  
 खबरों में बीकानेर 

@Mohan Thanvi  

13 वर्षों से लटकी है फायर वर्क्स मार्केट की फाइल, पटाखा कारोबार संकट में




बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, सचिव वीरेंद्र किराड़ू एवं गुरदीप शर्मा ने बीकानेर विकास प्राधिकरण आयुक्त अपर्णा गुप्ता से मिलकर आतिशबाजी मार्केट में भूखंडों का भौतिक कब्जा उपलब्ध करवाने बाबत ज्ञापन सौंपा । प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि बीकानेर की फायर वर्क्स एसोशियेशन जो कि आतिशबाजी मार्केट हेतु लगभग 13 सालों से संघर्ष करती आ रही है और 2013 में शिवबाड़ी क्षेत्र में आतिशबाजी मार्केट के लिए भूमि आवंटन की प्रक्रिया की शूरूआत हुई और इसके लिए स्थाई अनुज्ञापत्र धारकों से आवेदन भी मांगे गए और साथ ही धरोहर राशि भी जमा करवाई गई तत्पश्चात लौटरी द्वारा 38 आवेदकों को भूखंड आवंटित किये गये और मार्केट का शिलान्यास कर मूलभूत सुविधाओं के लिए 50 लाख का टेंडर भी निकाला गया किन्तु आचार संहिता लग जाने से अब तक भौतिक कब्जा नहीं मिल पाया है और आज वर्तमान में प्रसासन द्वारा अनुज्ञापत्र जारी करने में कई क्षेत्र पाबन्द कर दिए जाने और आतिशबाजी मार्केट का भौतिक कब्जा ना मिलने से पटाखा व्यवसाइयों को भारी नुकसान हो रहा है | इस पर बीडीए आयुक्त अपर्णा गुप्ता ने शीघ्र ही मार्केट के लिए भूमि चिन्हीकरण कर भौतिक कब्जा दिलाने का आश्वासन दिया ।



https://bahubhashi.blogspot.com



Post a Comment

0 Comments