Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

देर से जागा नगर निगम..., अब हर आगंतुक के स्वागत का ये तरीका "कारण बताओ, हस्ताक्षर करो"

देर से जागा नगर निगम..., अब हर आगंतुक के स्वागत का ये तरीका "कारण बताओ, हस्ताक्षर करो"

तारीख ही नहीं बदली, बहुत कुछ बदल गया


bahubhashi.blogspot.com 
  1 जुलाई 2025 मंगलवार  
 खबरों में बीकानेर 

@Mohan Thanvi  


देर से जागा नगर निगम..., अब हर आगंतुक के स्वागत का ये तरीका "कारण बताओ, हस्ताक्षर करो"

बीकानेर 

बीते काफी समय से लोग नगर निगम को जगा रहे थे लेकिन नगर निगम की नींद खुल ही नहीं रही थी। लोग नगर निगम को ढोल पीट पीट कर बता रहे थे की निगम में काम करवाना आसान नहीं रहा । जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने विवाह पंजीयन कराने के लिए यहां बिचौलियों की कतार लगती है। काम करवाने वालों से ज्यादा बिचौलिया की हलचल रहती है। लेकिन निगम प्रशासन को संभवतः शिकायत मनगढ़ंत लगती रही। लेकिन अब नगर निगम में हर आगंतुक को द्वार पर रजिस्टर में अपना नाम पता लिखना होगा। आने का कारण भी दर्ज करना होगा । ऐसी व्यवस्था बहुत से सरकारी कार्यालयों में वर्षों से है। यहां तक की सीईएसआई अस्पताल में भी चौपाहिया वाहनों की इंद्राज की जाती है। 
नगर निगम में अब आगंतुक पंजीयन व्यवस्था शुरू हुई है। बताया जा रहा है कि निगम आयुक्त को लोगों ने शिकायत की जिसके नतीजे में आज नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा ने बिना रजिस्टर में एंट्री के निगम परिसर में प्रवेश निषेध की व्यवस्था लागू करवाई। इस व्यवस्था के लागू होने पर लोगों में यह उम्मीद जगी है कि अब नगर निगम में आम आदमी आसानी से अपना काम करवा सकेंगे जबकि बिचौलियों का काम आसान नहीं होगा। अब वक्त ही बताएगा कि यह व्यवस्था सफल होती है या बिचौलियों की पहुंच फिर से कामयाब होगी।




https://bahubhashi.blogspot.com



Post a Comment

0 Comments