संभागीय आयुक्त मीणा का किया सम्मान
तारीख ही नहीं बदली, बहुत कुछ बदल गया
bahubhashi.blogspot.com
1 जुलाई 2025 मंगलवार
खबरों में बीकानेर
@Mohan Thanvi
मित्र एकता सेवा समिति ने
संभागीय आयुक्त मीणा का किया सम्मान
बीकानेर। संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा के पदभार ग्रहण करने के बाद मंगलवार को मित्र एकता सेवा समिति, बीकानेर द्वारा उनका सम्मान किया गया। समिति के संरक्षक सुनील दत्त नागल ने बताया कि
संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा का तबादला हाल ही में बीकानेर में किया गया है। इस अवसर पर समिति के इं. कमलकांत सोनी, एनडी कादरी, सैय्यद अख्तर,रामकिशोर यादव, विजय शंकर गहलोत, शाकिर हुसैन चौपदार, मौहम्मद साहिल कादरी, जयदीप सिंह द्वारा फ़ूल माला, गुलदस्ता एवं शॉल ओढ़ाकर
उनका सम्मान किया और साथ ही बीकानेर के विकास कार्यों और बीकानेर रेलवे फाटक सहित मुद्दों पर चर्चा की गई।

जय जय प्रयागराज 🙏 pic.twitter.com/47uNRNfxKP
— Mohan Thanvi / खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 (@Mohanthanvi) February 23, 2025
0 Comments
write views