Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

पीबीएम में सड़क पर पड़े कचरे और मलबे को देख नाराज हुए संभागीय आयुक्त तत्काल हटाने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों को फोन पर निर्देश दिए

पीबीएम में सड़क पर पड़े कचरे और मलबे को देख नाराज हुए संभागीय आयुक्त
 तत्काल हटाने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों को फोन पर निर्देश दिए

सावन मनभावन ...🚩 चहुंओर भोलेनाथ की जय जयकार...


bahubhashi.blogspot.com
20 जुलाई 2025 रविवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

पीबीएम में सड़क पर पड़े कचरे और मलबे को देख नाराज हुए संभागीय आयुक्त
 तत्काल हटाने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों को फोन पर निर्देश दिए

संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा ने पीबीएम अस्पताल का किया निरीक्षण, किडनी ट्रांसप्लांट और सफाई व्यवस्था पर जोर

बीकानेर, 19 जुलाई। संभागीय आयुक्त  विश्राम मीणा ने पीबीएम परिसर में सड़क पर पड़े कचरे और निर्माण सामग्री के मलबे को देख नाराजगी जताई। उन्होंने तत्काल इसे हटाने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों को फोन पर निर्देश दिए। उन्होंने शनिवार को पीबीएम चिकित्सालय के यूरोलॉजी और गायनी विभाग का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई, वित्त प्रबंधन, ऑपरेशन थिएटर (ओटी) और अन्य चिकित्सा व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया। 

संभागीय आयुक्त ने चिकित्सा विभाग की योजनाओं की जमीनी स्थिति को समझने के लिए मरीजों से सीधे संवाद किया और उनसे फीडबैक लिया। उन्होंने पीबीएम अधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार को चिकित्सा व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। विशेष रूप से, उन्होंने सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोताही को बर्दाश्त न करने की चेतावनी दी। मीणा ने प्राचार्य डॉ. सोनी को निर्देश दिए कि यूरोलॉजी विभाग में किडनी ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया को शीघ्र शुरू करने और इसमें तेजी लाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। साथ ही, उन्होंने पीबीएम परिसर में सड़क पर पड़े कचरे और निर्माण सामग्री के मलबे को तत्काल हटाने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों को फोन पर निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मरीजों को आईएचएमएस के तहत मरीजों को जांचे ऑनलाइन मिले एवं इसको लेकर सुविधाएं और अधिक सुदृढ़ हों, प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने पीबीएम में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए संसाधनों का बेहतर उपयोग हेतु संभागीय आयुक्त के समक्ष कॉलेज एवं पीबीएम प्रशासन की प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि पीबीएम में चिकित्सा व्यवस्थाओं का कुशल प्रबंधन किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी, पीबीएम अधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार, यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. मुकेश आर्य, डॉ. जितेंद्र फलोदिया, डॉ. जितेंद्र आचार्य, ताहिर शेख और किडनी डायलिसिस एवं ट्रांसप्लांट फाउंडेशन के महेश देवानी उपस्थित रहे।



https://bahubhashi.blogspot.com



Post a Comment

0 Comments