कृष्ण ओझा का अभिनंदन : 50+ इंटरनेशनल क्रिकेट टीम में चयन, केन्या मैच खेलकर बीकानेर लौटे
सावन मनभावन ...🚩 चहुंओर भोलेनाथ की जय जयकार...
सावन मनभावन ...🚩 चहुंओर भोलेनाथ की जय जयकार...
bahubhashi.blogspot.com
20 जुलाई 2025 रविवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
बीकानेर के क्रिकेटर कृष्ण ओझा का चयन भारत की 50 प्लस इंटरनेशनल क्रिकेट टीम में हुआ है। वे 10 से 16 जुलाई तक नैरोबी (केन्या) में आयोजित अंतरराष्ट्रीय टी-20 प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व आज बीकानेर लोट बीकानेर लौटने पर रेलवे स्टेशन पर किशन कुमार ओझा का धूमधाम से स्वागतम किया गया इन लोगों ने फूल माला दुपट्टे साफा पहनाया वह रेलवे स्टेशन से कोटगेट,तेलीवाड़ा,मोहता चोक,बारह गुवाड़ नत्थूसर गेट गोकुल सर्किट उनके निवास स्थान तक जगह-जगह पर स्वागत किया गया बीकानेर के पंडित जुगल किशोर पुजारी बाबा नारायण जी व्यास महेंद्र चूड़ा पार्षद दुर्गा शंकर सहित शहर के लोगों ने धूमधाम के साथ स्वागतम किया डीजे के साथ रैली भी निकल गई सहित कई बड़ी हस्तियों ने कृष्ण ओझा का स्वागतम किया वहीं जगह-जगह पर स्वागत के दौरान भारत माता की जय के उद्घोष भी निकले वही सभी ने कृष्ण कुमार ओझा के भारतीय टीम में सिलेक्शन होने के साथ-साथ मैच खेल कर आने पर खुशियां जाहिर की और कहा कि कृष्णा हो जाए जैसे खिलाड़ी बीकानेर का नाम रोशन करेंगे कृष्ण ओझा का प्रशिक्षण धरणीधर मैदान और एमएम ग्राउंड में अनुभवी कोच किशोर पुरोहित की देखरेख में नियमित रूप से।करते है कोच पुरोहित ने बताया कि ओझा ने सीमित संसाधनों में भी लगातार अभ्यास कर अपनी फिटनेस और परफॉर्मेंस को अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनुरूप बनाए रखा है। 8 जुलाई को कृष्ण ओझा मुंबई रवाना हुवे थे, जहां से वे टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ नैरोबी पहुचे। पुजारी बाबा जुगल किशोर ओझा, के. के. छंगानी, नारायण नारायण, ललित छंगानी, पूर्व तेज गेंदबाज मनोज व्यास, पार्षद दुर्गादास जगाणी आदि ने कृष्ण ओझा के अच्छे प्रदर्शन सरहाना की शिवकुमार ओझा ने उन सभी सहयोगियों को भी याद किया उन्होंने उनको हमेशा सहयोग किया है और आभार जताया
0 Comments
write views