Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

राजस्थान स्कैट एसोसिएशन की प्रदेशाध्यक्ष बनीं ममता रांका

राजस्थान स्कैट एसोसिएशन की प्रदेशाध्यक्ष बनीं ममता रांका


bahubhashi.blogspot.com 
  29 जून 2025 रविवार  
 खबरों में बीकानेर 

@Mohan Thanvi  

राजस्थान स्कैट एसोसिएशन की प्रदेशाध्यक्ष बनीं ममता रांका

बीकानेर। भारतीय रोलर स्कैटिंग के सचिवालय द्वारा राजस्थान स्केट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पद पर बीकानेर की ममता रांका को नियुक्त किया गया है। भारतीय रोलर स्केटिंग के सचिवालय से नरेश शर्मा ने इस खेल को राजस्थान में और ऊंचाई पर ले जाने के लिए ममता रांका को यह दायित्व सौंपा है। गौरतलब है कि ममता रांका जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन की चैयरपर्सन हैं तथा इससे पहले गंगाशहर तेरापंथ महिला मंडल की जिम्मेदारी भी संभाल चुकी हैं। ममता रांका को मिली इस बड़ी जिम्मेदारी पर पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका, आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष गणेशमल बोथरा, हनुमानमल रांका, पवन महनोत, रमेश भाटी, प्रणव भोजक आदि ने बधाई दी।



https://bahubhashi.blogspot.com



Post a Comment

0 Comments