तीन मुनियों का प्रवास आज
bahubhashi.blogspot.com
29 जून 2025 रविवार
खबरों में बीकानेर
@Mohan Thanvi
तीन मुनियों का प्रवास आज
उदयरामसर में, चातुर्मासिक प्रवेश 4 जुलाई को
बीकानेर, 28 जून। जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ के गच्छाधिपति आचार्य प्रवर श्री जिन मणि प्रभ सूरीश्वरजी महाराज की आज्ञानुवर्ती गणिवर्य श्री मेहुल प्रभ सागर म.सा., मुनि मंथन प्रभ सागर व बाल मुनि मीत प्रभ सागर म.सा. रविवार को सुबह थानमल बोथरा विहार धाम से उदयरामसर दादाबाड़ी होते हुए उदयरामसर गांव के जैन मंदिर पहुंचेंगे। वहीं साध्वीश्री दीपमाला श्रीजी व साध्वीश्री शंख निधि श्रीजी औद्योगिक क्षेत्र रानी बाजार से तुलसी विहार पहुंचेगी।
श्री सुगनजी महाराज का उपासरा ट्रस्ट के सान्निध्य में अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद बीकानेर शाखा की ओर से होने वाले संबोधि चातुर्मास के लिए तीन मुनि व दो साध्वीजी महाराज बीकानेर की ओर आ रहे है। उनका चातुर्मासिक प्रवेश 4 जुलाई को होगा।
अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद बीकानेर शाखा (के.यू.प.) के अध्यक्ष अनिल सुराणा ने बताया कि मुनिवृंद का प्रवास रविवार को उदयरामसर में रहेगा। वहां से वे तुलसी विहार, गंगाशहर, भीनासर पद विहार करते हुए बीकानेर पहुंचेंगे। चातुर्मास के सभी कार्यक्रम धनराजजी ढढ्ढा की कोटड़ी में होगे। वहीं साध्वीवृंद का प्रवास रांगड़ी चैक के सुगनजी महाराज के उपासरे में तथा मुनिवृंद का डागा-सेठिया-पारख मोहल्ला के महावीर भवन में रहेगा।
अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद बीकानेर शाखा (के.यू.प.) के सचिव विक्रम सिंह भुगड़ी, ने बताया कि मुनि व साध्वीवृंद का चातुर्मासिक प्रवेश 4 जुलाई को चतुर्विद संघ के साथ गाजे बाजे से होगा। चातुर्मास प्रवेश का तुलूस सुबह आठ बजे गोगागेट के गौड़ी पाश्र्वनाथ से रवाना होकर विभिन्न जिनालयों में दर्शन वंदन करते हुए व जैन बहुल्य मोहल्लों से होते हुए ढढ्ढा कोटड़ी पहुंचेगा। मुनिवृंद का डागा, सेठिया पारख मोहल्ले के महावीर भवन में व साध्वीवृंद का रांगन्ी चैक के सुगनजी महाराज के उपासरे में चातुर्मास के दौरान प्रवास रहेगा। बीकानेर मूल की साध्वीश्री दीपमाला लगभग 15 वर्षों के बाद बीकानेर में चातुर्मास करने के लिए पहुंच रही है। श्री सुगनजी महाराज का उपासरा ट्रस्ट के मंत्री रतन लाल नाहटा ने बताया कि मुनि व साध्वीवृंद के चातुर्मास को सफल बनाने के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है।

जय जय प्रयागराज 🙏 pic.twitter.com/47uNRNfxKP
— Mohan Thanvi / खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 (@Mohanthanvi) February 23, 2025
0 Comments
write views