रात को पठानों के मोहल्ले में लाठी और डंडे चले, लोग बोले - बेहतरीन-बेहतरीन
अखाड़े में शागिर्दों ने जौहर दिखाए, उस्तादों ने सराहा
bahubhashi.blogspot.com
30 जून 2025 सोमवार
खबरों में बीकानेर
@Mohan Thanvi
रात को पठानों के मोहल्ले में लाठी और डंडे चले, लोग बोले - बेहतरीन-बेहतरीन
अखाड़े में शागिर्दों ने जौहर दिखाए, उस्तादों ने सराहा
बीकानेर - 30/6/20-25
रात को पठानों के मोहल्ले में लाठी और डंडे चले, लोग बोले - बेहतरीन-बेहतरीन
अखाड़े में शागिर्दों ने जौहर दिखाए, उस्तादों ने सराहा
बीकानेर। मुहर्रम चांद की तीन तारीख पर रविवार की रात को पठानों के मोहल्ले में मोहर्रम की चौंकी के पास उस्ताद मोहम्मद जफर के सान्निध्य में अखाड़े के दंगल का आयोजन किया गया । आयोजक अफरीदी पठान ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर पठान समाज के बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक की सहभागिता देखने को मिली। इस दौरान शहर के दर्जन भर अखाड़ों के कलाकारों ने हैरतअंगेज जंगी जौहर दिखाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। करतबों में बनेठी, ढाल, लाठी और डंडे का प्रदर्शन किया गया, जो लगभग बीकानेर में पिछले 50 वर्षों से अखाड़ों में चली आ रही परंपरा का हिस्सा है। इस अवसर पर सदाम हुसैन खलीफा,आसिफ खलीफा,सोनू पठान, अरमान पठान,रियान पठान, मेहबूब पठान, उम्मेद पठान, गुलाम जिलानी एवं असलम पठान ने अखाड़े के व्यवस्था में सहयोग किया। अखाड़े के समापन पर करतब दिखाने वालों को उस्तादों ने सम्मानित किया। सम्मानित करने वालों में जलते दीप के वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद अली पठान भी शामिल थे।

जय जय प्रयागराज 🙏 pic.twitter.com/47uNRNfxKP
— Mohan Thanvi / खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 (@Mohanthanvi) February 23, 2025
0 Comments
write views