bahubhashi.blogspot.com
29 जून 2025 रविवार
खबरों में बीकानेर
@Mohan Thanvi
मैडल विजेता मुक्केबाज अर्जुन व कोच राजेन्द्र सिंह राठौड़ का भव्य स्वागत
बीकानेर, बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) द्वारा आयोजित 19 से 25 जून 2025 तक राष्ट्रीय मुक्केबाजी अकादमी, रोहतक, हरियाणा में 6वी जूनियर बालक और बालिका नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 का आयोजन किया गया जिसमे अर्जुन ने सिल्वर मैडल जीत बीकानेर को गौरवान्वित किया
बॉक्सिंग कोच राजेन्द्र सिंह राठौड़ की कड़ी मेहनत का ही परिणाम है कि आज बीकानेर के बॉक्सर अर्जुन में पदक प्राप्त किया है अर्जुन बॉक्सिंग कोच राजेन्द्र सिंह राठौड़ का नियमित प्रशिक्षु है
बॉक्सिंग कोच राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया की अर्जुन इससे पहले भी अनेक मुक्केबाजी प्रतियोगिताओं में मैडल जीत चुके है ओर बीकानेर का नाम रोशन कर रहे है आने वाले समय में बीकानेर मुक्केबाजी के क्षेत्र में यूहीं अपना परचम लहराता रहेगा
बीकानेर पहुँचने पर सैकड़ों खेलप्रेमियों व बीकानेर वासीयो ने भव्य स्वागत किया स्वागत कर्ताओ में कबड्डी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र कुमार व्यास कुश्ती कबड्डी संघ के सचिव जगन पुनिया ब्लॉसम इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर प्रदीप सिंह शेखावत राजपाल कुलहरी दिलीप सिंह माचरा मक़बूल हुसैन सोढ़ा कबड्डी संघ के सचिव सी ए जितेन्द्र सिंह राठौड़ डॉ रामकरण सांगवा सीताराम सियाग भगीरथ गोदारा दानवीर सिंह भाटी मो.जावेद दिलकान्त सिंह रेखाराम पूरन सिंह राठौड़ शीशपाल सिंह शेखावत भूपेश सिंह सेरुना विकास सियाग हड़वंत सिंह सोडा हेमन्त जयपाल एव सभी खिलाड़ियों ने अर्जुन व कोच राजेन्द्र सिंह राठौड़ का भव्य स्वागत किया व शुभकामनाएँ दी

जय जय प्रयागराज 🙏 pic.twitter.com/47uNRNfxKP
— Mohan Thanvi / खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 (@Mohanthanvi) February 23, 2025
0 Comments
write views