Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

"ICAI बीकानेर शाखा : 'Stock Markets and Smart Investments ' विषय पर समझदारी से निवेश की सीख"

"ICAI बीकानेर शाखा : 'Stock Markets and Smart Investments ' विषय पर समझदारी से निवेश की सीख"


bahubhashi.blogspot.com 
  29 जून 2025 रविवार  
 खबरों में बीकानेर 

@Mohan Thanvi  

"ICAI बीकानेर शाखा : 'Stock Markets and Smart Investments ' विषय पर समझदारी से निवेश की सीख"


बीकानेर 28 जून 2025, शनिवार
स्थान: ICAI शाखा, बीकानेर
सीए डे – 2025 उत्सव श्रृंखला के अंतर्गत आज ICAI बीकानेर शाखा में छात्रों के लिए एक शैक्षिक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसका विषय था “ Stock Markets and Smart Investments”। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को पूंजी बाजार की बुनियादी समझ प्रदान करना और निवेश के प्रति जागरूक बनाना था।
इस सत्र के मुख्य वक्ता शशांक शेखर जोशी व  अंकित मोहता रहे, जिन्होंने स्टॉक मार्केट की कार्यप्रणाली, स्मार्ट निवेश की रणनीतियों एवं वित्तीय जोखिम प्रबंधन पर प्रभावशाली प्रस्तुति दी।
ICAI बीकानेर शाखा के अध्यक्ष सीए हेतराम पूनिया ने इस सफल आयोजन के लिए ब्रांच CICASA अध्यक्ष सीए अभय शर्मा एवं उनकी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों के भविष्य को सशक्त और वित्तीय दृष्टि से समृद्ध बनाने में सहायक सिद्ध होंगे।
CICASA अध्यक्ष सीए अभय शर्मा ने कहा कि “आज के दौर में विद्यार्थियों के लिए निवेश की समझ आवश्यक है, ताकि वे आने वाले समय में बेहतर आर्थिक निर्णय ले सकें।”

कार्यक्रम की अध्यक्षता सीए राकेश जाखड़ ने की, जिन्होंने युवाओं को निवेश के प्रति जागरूक और सतर्क रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि थी सीए प्रियंका व्यास।
छात्रों की सक्रिय भागीदारी और उत्साह ने इस आयोजन को सफल और अर्थपूर्ण बना दिया।




https://bahubhashi.blogspot.com



Post a Comment

0 Comments