bahubhashi.blogspot.com
28 जून 2025 शनिवार
खबरों में बीकानेर
@Mohan Thanvi
बीछवाल और रानीबाजार इंडस्ट्रियल एरिया में बनाए संग्रहण स्थल
ई वेस्ट जागरूकता एवं संग्रहण अभियान 30 जून से 2 जुलाई 2025 तक
क्षेत्रीय प्रदूषण कार्यालय और बीकानेर जिला उद्योग संघ को बनाया संग्रहण स्थल
बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं सचिव वीरेंद्र किराडू ने बताया कि विश्व पर्यायवरण दिवस 2025 के अवसर पर राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल, बीकानेर द्वारा तीन दिवसीय ई-कचरा संग्रहण अभियान (E-Waste Collection Drive) दिनांक 30-06-2025 से 02-07-2025 तक क्षेत्रीय कार्यालय राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल बींछवाल औद्योगिक क्षेत्र बीकानेर व बीकानेर जिला उद्योग संघ, औद्योगिक क्षेत्र रानीबाजार बीकानेर में आयोजित किया जा रहा है । इस अभियान के तहत अधिकृत रिसाइक्लर्स द्वारा इलेक्ट्रानिक वेस्ट का संग्रहण किया जायेगा । क्षेत्रीय कार्यालय राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल बीकानेर के क्षेत्रीय अधिकारी राजकुमार मीणा ने बताया कि इलेक्ट्रानिक वेस्ट अथवा ई-वेस्ट में पुराने, बंद व अनुपयोगी इलेक्ट्रानिक एवं इलेक्ट्रिकल उपकरण जैसे मोबाईल, टीवी, फ्रिज, प्रिन्टर, एसी, वाशिंग मशीन, सीपीयू, लैपटाप व कम्पयूटरआदि शामिल है । ऐसे उपकरणों का वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण व प्रोसेसिंग पर्यावरण एवं मानव स्वास्थ्य एवं पर्यायवरण संरक्ष्ण के लिए अतिआवश्यक है । रिसाइक्लर्स द्वारा ई-वेस्ट एकत्रित करने के बदले यथोचित भुगतान भी किया जाएगा एवं ई-वेस्ट देने पर सर्टिफिकेट भी जारी किया जाएगा ।

जय जय प्रयागराज 🙏 pic.twitter.com/47uNRNfxKP
— Mohan Thanvi / खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 (@Mohanthanvi) February 23, 2025
0 Comments
write views