राजस्थान की बेटियों ने रचा इतिहास, तमिलनाडु को 100-12 से पछाड़ा!
bahubhashi.blogspot.com
29 जून 2025 रविवार
खबरों में बीकानेर
@Mohan Thanvi
राजस्थान की बेटियों ने रचा इतिहास, तमिलनाडु को 100-12 से पछाड़ा!
रोमांच से भरा फेडरेशन कप 2025 रोलर डर्बी का पहला दिन!
बीकानेरः राजस्थान की रेत पर आज रोलर डर्बी का जलवा बिखरा। राजस्थान स्केट एसोसिएशन की मेजबानी में स्केटिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के बैनर तले आयोजित फेडरेशन कप 2025 रोलर डर्बी प्रतियोगिता के पहले दिन ही खिलाड़ियों ने ऐसा शानदार प्रदर्शन किया कि दर्शक दंग रह गए। सुबह की पारंपरिक पूजा-अर्चना के बाद शुरू हुए मैचों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
राजस्थान की बेटियों का ऐतिहासिक कारनामा!
सुबह के पहले मैच में राजस्थान की गर्ल्स टीम ने तमिलनाडु के खिलाफ ऐसा प्रदर्शन किया जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। 100-12 के भारी अंतर से जीत दर्ज कर राजस्थान की बेटियों ने साबित कर दिया कि वे किसी से कम नहीं। टीम की कॉर्डिनेशन ने सभी को हैरान कर दिया।
जोरदार प्रतिस्पर्धा वाले अन्य मैचः
तमिलनाडु बॉयज बनाम कर्नाटकः इस रोमांचक मुकाबले में तमिलनाडु ने कर्नाटक को कड़ी टक्कर देते हुए हराया।
उत्तर प्रदेश बनाम तेलंगानाः यूपी की टीम ने अपने मजबूत खेल से तेलंगाना को मात दी।
राजस्थान कि बॉयज टीम ने तमिलनाडु बॉयज टीम को हराया।
शाम का भव्य उद्घाटन समारोहः
शाम 6 बजे स्थानीय स्टेडियम में आयोजित भव्य उद्घाटन समारोह में राजस्थानी संस्कृति में मेजबानी देखने को मिली। मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान स्केट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष, बीकानेर यू आई टी के पूर्व चेयरमैन एवं प्रसिद्ध समाजसेवी महावीर रांका ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
समारोह में उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तिः
बलविंदरजीत सिंह (उपाध्यक्ष, रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया)
राजेश आनंद (अंतरराष्ट्रीय रेफरी, रोलर हॉकी)
नरेश शर्मा (सचिवालय अधिकारी, आरएसएफआई)
अनिल कुमार सिंह (चेयरमैन, राजस्थान स्केट एसोसिएशन)
सुरेंद्र सिंह राठौड़ (संयुक्त सचिव, राजस्थान स्केट एसोसिएशन)
अनिल जोशी (प्रशिक्षक, भारतीय तीरंदाजी टीम)
भंवर लाल (वार्ड पार्षद, बीकानेर नगर निगम)
मेहमाननवाजी की मिसालः
आयोजकों ने सभी अतिथि टीमों, कोचों और अभिभावकों के लिए राजस्थानी परंपरा के अनुरूप बेहतरीन इंतजाम किए हैं। होटल से लेकर स्टेडियम तक हर जगह ’पधारो म्हारे देश’ की भावना साफ झलक रही थी।
प्रसारणः
सभी मैच आरएसएफआई टीवी पर लाइव दिखाए जा रहे है।

जय जय प्रयागराज 🙏 pic.twitter.com/47uNRNfxKP
— Mohan Thanvi / खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 (@Mohanthanvi) February 23, 2025
0 Comments
write views