खबरों में बीकानेर
पुराने नोट और विदेशी सिक्के पाकर खुश हुए बच्चे,
रविवार को होगा प्रदर्शनी का समापन

जय जय प्रयागराज 🙏 pic.twitter.com/47uNRNfxKP
— Mohan Thanvi / खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 (@Mohanthanvi) February 23, 2025
रविवार को होगा प्रदर्शनी का समापन
बीकानेर 05 अप्रैल । श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार भवन में चल रहे मुद्रा महोत्सव के दूसरे दिन शनिवार को यहां प्रदर्शित पुराने नोट और सिक्कों को देखने के लिए करीब पांच हजार लोगों ने शिरकत की। रविवार को बीकाणा मुद्रा महोत्सव का आखिरी दिन है। रविवार को ही प्रदर्शनी का समापन होगा जिसमें भारतीय स्टेट बैंक के डीजीएम अतिथि के तौर पर होंगे शामिल । शनिवार को स्कूली बच्चों के साथ-साथ ग्रामीण और शहरी लोगों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में पुराने सिक्के और नोट लेकर पहुंचे ग्रामीणों ने अपने सिक्कों और पुराने नोटो का मूल्यांकन भी करवाया।
कार्यक्रम आयोजक किशन सोनी ने बताया कि स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने जब प्रदर्शनी देखी तो काफी हैरान और अचंभित दिखे। उनके द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब
यहां मौजूद मुद्रा विशेषज्ञों ने दिए। इस अवसर पर सैकड़ों छात्र-छात्राओं को बीकाणा न्यूमिस्मैटिक सोसायटी द्वारा उपहार स्वरूप पुराने नोट और सिक्के दिए गए। संस्था के मैनेजमेंट ऑर्गेनाइजर नन्दलाल सोनी ने बताया कि मुद्रा महोत्सव में भाग लेने आए देशभर के मुद्रा विशेषज्ञों का स्वागत और उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के उपाध्यक्ष जसवंत सिंह पारख ने बताया कि रविवार को मुद्रा महोत्सव के अंतिम दिन आगंतुकों की संख्या को देखते हुए विशेष व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में देश भर के अलग अलग शहरों के सिक्कों और करेंसी नोटों के संग्रह का शौक रखने वाले हजारों लोग एक छत के नीचे अपने अपने संग्रह का मूल्यांकन और प्रदर्शन कर रहे हैं
0 Comments
write views