खबरों में बीकानेर

जय जय प्रयागराज 🙏 pic.twitter.com/47uNRNfxKP
— Mohan Thanvi / खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 (@Mohanthanvi) February 23, 2025
*रामलीला : रविवार को अंतिम दिन भक्त हनुमान करेंगे धमाल, बीकानेरवासियों में दिखा उत्साह*
*'रामा रामा रामा कूद पड़े हनुमाना' से गूंजा स्टेडियम*
बीकानेर। श्रीराम जन्मोत्सव समिति के तत्वावधान में करणीसिंह स्टेडियम में शनिवार को दूसरे दिन भी रामलीला देखने श्रद्धालुओं का हुजुम उमड़ पड़ा। हजारों दर्शकों ने भक्त हनुमान की एंट्री के साथ ही जयश्रीराम के जयकारे लगाने शुरू कर दिए। श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा आयोजित तीन दिवसीय भव्य रामलीला का रविवार को बीकानेर में अंतिम दिन मंचन होगा। श्रीविमर्शानंदगिरिजी महाराज, विलासनाथजी महाराज, रामेश्वरानंदजी महाराज, नर्बदानंदजी महाराज का सान्निध्य रहा।
रामलीला मंचन के दौरान स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुतियां दी जा रही है। समिति के संरक्षक दिलीप पुरी ने बताया कि 120 से अधिक कलाकारों द्वारा तीन घंटे में राम जन्मोत्सव, स्वयंवर तथा राज्याभिषेक का पूरा वर्णन दिखाया जाता है।
0 Comments
write views