खबरों में बीकानेर
बीकानेर का पहला “ब्लॉक चैन” टेक्नोलॉजी पर आधारित सेमिनार आज होगा
बीकानेर का पहला “ब्लॉक चैन” टेक्नोलॉजी पर आधारित सेमिनार आज होगा
बीकानेर 12 दिसंबर, 2024 गुरुवार
बीकानेर के युवाओं और छात्रों को आधुनिक तकनीकी शिक्षा मुहैया करवाने के उद्देश्य से एन्ग्रामर्स इंस्टिट्यूट समय समय पर टेक्नोलॉजी एवं करियर सम्बन्धी विषयों पर आधारित निशुल्क सेमिनार - वर्कशॉप आदि का आयोजन करवाता रहा है इसी कड़ी में इस बार “ब्लॉक चैन” टेक्नोलॉजी के बारे में आज शाम 5 बजे एन्ग्रामर्स के सादुल गंज स्थित इंस्टिट्यूट में सेमिनार का आयोजन होगा |
“ब्लाक चैन” टेक्नोलॉजी आज तेजी से फैलती जा रही है और विश्व की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनियां इसे लगातार अपनाकर इस पर ना सिर्फ़ इन्वेस्ट कर रही है बल्कि रिसर्च और डेवलपमेंट भी कर रही है | इसका अर्थ ये है की ब्लाक चैन टेक्नोलॉजी में काम करने या यूँ कहें की जॉब-व्यवसाय की संभावनाएं तेजी से बढ़ रही है |इसी तथ्य को मद्देनजर रखते हुए एन्ग्रामर्स इंस्टिट्यूट से इस विषय को चुना है ताकि युवाओं को समय पर इसके बारे में पता चले और वे अपने करियर के लिए कुछ बेहतर सोच पायें |
एन्ग्रामर्स इंस्टिट्यूट के एजुकेशन डायरेक्टर पुखराज प्रजापत ने बताया की हम बीकानेर के युवाओं को देश और दुनिया के बराबर देखना चाहते हैं और इसके लिए हम निरंतर आधुनिक टेक्नोलॉजी के विषयों को युवाओं तक पहुँचाने का प्रयास करते हैं ताकि युवाओं को सही समय पर सही ज्ञान मिले और वो अपने करियर के लिए स्पष्ट सोच पायें |
एन्ग्रामर्स इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर हिमांशु व्यास ने बताया की ये सेमिनार पूर्णतया निशुल्क है और कोई भी इसे ज्वाइन कर सकता है, जो भी अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाए हैं वो कार्यालय में उसी समय करवा सकते हैं |
इसका समय आज शाम 5 बजे है और ये लगभग 2 घंटे को होगा | ज्यादा जानकारी के लिए एन्ग्रामर्स की वेबसाइट पर फ़ोन नंबर लेकर संपर्क कर सकते हैं |
0 Comments
write views