खबरों में बीकानेर
बीकानेर : रानी बाजार फायरिंग मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
बीकानेर : रानी बाजार फायरिंग मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
बीकानेर 12 दिसम्बर 2024 गुरुवार
दो दिन पूर्व रानी बाजार क्षेत्र में युवक पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है । कोटगेट थाना क्षेत्र के इस मामले में पुलिस ने आरोपी सवाईसिंह उर्फ बाबूसिंह पुत्र विजयसिंह जाति राजपूत उम्र 26 साल निवासी भवानी होटल के पीछे, धोबी तलाई व मुशरफ समेजा पुत्र मोहम्मद युनस समेजा उम्र 29 साल निवासी रामदेव टेंट हाउस के सामने वाली गली रानी बाजार को गिरफ्त में लिया है । घटनाक्रम के मुताबिक,
परिवादी अनस पठान पुत्र एजाज अहमद पठान उम्र 19 साल निवासी गली नम्बर 11 धोबी तलाई मामला दर्ज कराया कि प्रार्थी व प्रार्थी के परिवार की किशोर सिंह, चेतन सिंह उर्फ चिन्टु सवाई सिंह उर्फ बाबूसिंह सिकन्दर, नितिन गौड से पुरानी रंजिश चल रही है जिन्होंने अपराधिक गिरोह बना रखा है और प्रार्थी के दादाजी पर 15.07.2017 को जानलेवा हमला भी किया था। अब एक महीने पहले इन सब ने मारने का षडयन्त्र बना लिया था।
इस बीच 10 दिसम्बर की दोपहर को समय करीब 04 बजे प्रार्थी और सोहेल अपने दोस्त की गाडी मे बैठे थे तभी चेतन उर्फ चिन्टु व 03 अन्य गाडी नम्बर R307 1290 में रानी बाजार शर्मा कॉलोनी पर आये। उसी समय मोटरसाईकिल पर 2 व्यक्ति आये जो मुशरफ व बाबूसिंह उर्फ सवाई सिंह थे। सवाई सिंह उर्फ बाबूसिंह ने प्रार्थी व उसके साथी के उपर अन्धाधुन्ध फायर करना शुरु कर दिया जिससे सोहिल के छाती पर गोली लग गई।
घटना की गंभीरता को लेकर एसपी कावेन्द्र सागर व एएसपी शहर सौरभ तिवाड़ी व वृताधिकारी वृत नगर श्रवणदास संत के सुपरविजन में थानाधिकारी कोटगेट मनोज शर्मा, धीरेन्द्र सिंह थानाधिकारी मुक्ताप्रसाद नगर, विक्रम तिवाड़ी थानाधिकारी नयाशहर व परमेश्वर थानाधिकारी कोतवाली व थाना स्तर पर टीम गठित कर यह कार्रवाई की गई।
कार्यवाही करने वाली टीम
मनोज शर्मा पु.नि. थानाधिकारी कोटगेट बीकानेर
धीरेन्द्र सिंह पुनि थानाधिकारी मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर
विक्रम तिवाड़ी उनि थानाधिकारी पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर
परमेश्वर उनि थानाधिकारी कोतवाली
गौरव बोहरा उनि कोटगेट बीकानेर
टीम पुलिस थाना कोटगेट
0 Comments
write views