-CBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा से 86 दिन पहले डेट शीट जारी की
परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी
*खबरों में बीकानेर*
-
-
📝
CBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा से 86 दिन पहले डेट शीट जारी की
परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी
CBSE द्वारा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा तिथियां घोषित कर दी गई है । इनकी परीक्षा 15 फरवरी से होंगी तथा 10वीं की 18 मार्च को व 12वीं की परीक्षा 4 अप्रैल को पूरी हो जाएगी। इसका पूरा शिड्यूल भी जारी कर दिया गया है।
CBSE ने कहा है कि डेट शीट तैयार करते समय छात्रों की सहूलियत का ध्यान रखा गया है। इसमें 12वीं के छात्रों के लिए प्रवेश परीक्षाओं के आयोजन की तारीख को भी ध्यान में रखा गया है। प्रवेश परीक्षाओं से काफी पहले परीक्षाओं को पूरा करने की कोशिश की गई है। इससे छात्रों को बोर्ड और प्रवेश परीक्षाओं दोनों के लिए टाइम मैनेजमेंट में मदद मिलेगी।
बोर्ड ने कहा कि डेट शीट जारी करते समय इस बात का भी ख्याल रखा गया है कि किसी छात्र की दो विषयों की परीक्षाएं एक ही तारीख पर न पड़ें। परीक्षाएं सुबह 10.30 बजे से शुरू होंगी। पहली बार परीक्षाएं शुरू होने के करीब 86 दिन पहले डेट शीट जारी की गई है । स्कूलों द्वारा समय पर LOC जमा करने की वजह से ये संभव हो सका है।
CBSE ने कहा कि इस बार जारी डेट शीट की वजह से छात्रों को काफी फायदा होगा। वो परीक्षा की तैयारी पहले से ही शुरू कर सकेंगे।
--
0 Comments
write views