-युगल गीतों के मस्त भरे माहौल में मेडले गानों की धूम से चर्चित हो रहा दीवाली धूम धड़ाका
*खबरों में बीकानेर*
-
-युगल गीतों के मस्त भरे माहौल में मेडले गानों की धूम से चर्चित हो रहा दीवाली धूम धड़ाका
-इन्डिया इंटरनेशनल म्यूजिक लवर्स सोसायटी द्वारा मिले सुर मेरा तुम्हारा की अनवरत चलती आ रही 62वीं कड़ी में दीवाली धूम धड़ाका 2024 कार्यक्रम रखा गया । युगल गीतों के मस्त भरे माहौल में मेडले गानों की भी धूम मची जिसमें सभी सदस्य परिवार की तरह खूब नाचे ।
उपाध्यक्ष डॉ दीपा थदानी और महासचिव कुंजबिहारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बस स्टैंड स्थित रेस्टोरेंट में आयोजित गीत संगीत कार्यक्रम में सदस्यों ने गीतों में दीपावली यानि प्रकाश के पर्व को ध्यान में रखते एकता , रोशनी , उमंग , भाईचारे का सकारात्मक संदेश दिया । कार्यक्रम का संचालन अशोक दरियानी और लता लखियानी ने किया ।
0 Comments
write views