-बीकानेर में उठी मांग - दीपावली से दो दिन पहले ही शराब की दुकानों को बंद कर दिया जाए
बीकानेर में उठी मांग - दीपावली से दो दिन पहले ही शराब की दुकानों को बंद कर दिया जाए
बीकानेर। त्यौहारी दिनों में शहर में बढ़ते नशे पर चिंता जाहिर करते हुए भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कन्हैयालाल चांवरिया ने एसपी कावेन्द्र सिंह सागर से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने अवगत कराया कि दीपावली पर शहर में शराब सहित अन्य मादक पदार्थों की बिक्री ज्यादा होती है।
ऐसे में नशाखोरी से बचने के लिये दीपावली से दो दिन पहले ही शराब की दुकानों को बंद कर दिया जाए ।
क्योंकि शराब की अत्यधिक बिक्री के चलते लोग नशे में धुत होकर वाहन चलाते है और गैर कानूनी काम करते है। इससे झगड़े पैदा होने की स्थिति आ जाती है। एसपी ने चांवरिया को इस संदर्भ में विचार करने का आश्वासन दिया।
0 Comments
write views