-राजस्थान खुश हुआ : अब नहीं रहा 1 नवंबर ‘सेण्डविच डे’
जीएडी ने आदेश जारी कर दिए, अवकाश रहेगा
राजस्थान खुश हुआ : अब नहीं रहा 1 नवंबर ‘सेण्डविच डे’
जीएडी ने आदेश जारी कर दिए, अवकाश रहेगा
राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों में खुशी की लहर है । यह खुशी इसलिए है कि अब 1 नवंबर सैण्डविच डे नहीं रहा बल्कि भजनलाल सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की इस सबंधित बड़ी मांग को पूरी करते हुए एक नवंबर को राजकीय अवकाश घोषित कर दिया है। जीएडी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए है। सरकार के इस निर्णय के बाद कर्मचारियों में खुशी की लहर छा गई है।
आपको बता दें कि सीएमओ स्तर पर एक नवंबर को सरकारी कार्यालयों में राजकीय अवकाश घोषित करने का निर्णय हुआ है। बता दें, सरकारी कैलेंडर में 31 अक्टूबर का राजकीय अवकाश था, लेकिन 1 नवंबर को कार्यदिवस था, फिर 2, 3 नवंबर को अवकाश था।
ऐसे में 1 नवंबर ‘सेण्डविच डे’ होने के चलते के राजकीय अवकाश की मांग की जा रही थी। इसके अलावा विधानसभा में भी 1 नवंबर का अवकाश घोषित किया गया है।
0 Comments
write views