Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पूरे राज्य में रेस्क्यू अभियान, बेसहारों का पुनर्वास जिला कलक्टर श्रीमती वृष्णि ने रेस्क्यू वाहनों को दिखाई हरी झंडी






-पूरे राज्य में रेस्क्यू अभियान, बेसहारों का पुनर्वास
जिला कलक्टर श्रीमती वृष्णि ने रेस्क्यू वाहनों को दिखाई हरी झंडी


*खबरों में बीकानेर*




-




-

पूरे राज्य में रेस्क्यू अभियान, बेसहारों का पुनर्वास
जिला कलक्टर श्रीमती वृष्णि ने रेस्क्यू वाहनों को दिखाई हरी झंडी

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा माँ माधुरी बृज वारिस सेवा सदन अपनाघर भरतपुर के संयुक्त तत्वावधान में आश्रयहीन, असहाय, बीमार, पीड़ित व्यक्तियों का पुनर्वास

बीकनेर, 14 अक्तूबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा माँ माधुरी बृज वारिस सेवा सदन अपनाघर भरतपुर के संयुक्त तत्वावधान में आश्रयहीन, असहाय, बीमार, पीड़ित व्यक्तियों का पुनर्वास करवाकर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा। अभियान से जुड़े रेस्क्यू वाहनों को जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने सोमवार को कलेक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 


अपनाघर आश्रम बीकानेर के अध्यक्ष अनंतवीर जैन ने बताया कि अपनाघर के मुख्य कार्यालय भरतपुर द्वारा पूरे राज्य में यह रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। मन्दिरों के आसपास, सड़क के किनारे जीवनयापन करने वाले, पीबीएम अस्पताल में लाये गये लावारिस व आश्रयहीन, रेलवे स्टेशन व वाशिंग लाइनों पर मिलने वाले आश्रयहीन व्यक्तियों को अपनाघर आश्रमों में निशुल्क आश्रय, चिकित्सा, भोजन एवं जीवनयापन की समस्त सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। 

यह सेवाएं अपनाघर आश्रम रानीबाजार, अपनाघर वृद्धाश्रम जयपुर रोड़ एवं अपनाघर आश्रम नोखा में प्रवेश दिलवा कर उपलब्ध कराई जाएंगी।

जिला कलक्टर ने अपनाघर आश्रम द्वारा चलाए जा रहे इस रेस्क्यू अभियान की सराहना की और इसे 'नर सेवा नारायण सेवा' का महत्त्वपूर्ण कदम बताया।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) श्री रमेश देव, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र की महाप्रबंधक श्रीमती मंजू नैन गोदारा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग संयुक्त निदेशक श्री एल डी पंवार, अपनाघर आश्रम संरक्षक श्री द्वारकाप्रसाद पचीसिया, अपनाघर वृद्धाश्रम सचिव श्री अशोक मूंधड़ा, अपनाघर आश्रम भरतपुर के श्री राजेन्द्र अग्रवाल, श्री नरेश मित्तल आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments