बीकानेर : मासिक आय 22,500 से कम है तो इन पात्रों को पेंशन के लिए इन-इन तारीखों यहां-यहां लगेंगे एसेसमेंट शिविर 18 को कोलायत से कैंपों की शुरुआत
-बीकानेर : मासिक आय 22,500 से कम है तो इन पात्रों को पेंशन के लिए इन-इन तारीखों यहां-यहां लगेंगे एसेसमेंट शिविर
18 को कोलायत से कैंपों की शुरुआत
*खबरों में बीकानेर*
-
-
बीकानेर : मासिक आय 22,500 से कम है तो इन पात्रों को पेंशन के लिए इन-इन तारीखों यहां-यहां लगेंगे एसेसमेंट शिविर
18 को कोलायत से कैंपों की शुरुआत
राष्ट्रीय वयोश्री तथा एडिप योजना के तहत एसेसमेंट शिविर 18 से 28 नवंबर तक
बीकानेर, 29 अक्टूबर। राष्ट्रीय वयोश्री एवं एडिप योजना के तहत 18 से 28 नवंबर तक पंचायत समिति वार एसेसमेंट कैंप आयोजित किए जाएंगे।
जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि एडिप योजनान्तर्गत पात्र विशेष योग्यजनों को आधार, यूडीआईडी कार्ड अथवा पंजीकरण संख्या (न्यूनतम 40 प्रतिशत या अधिक दिव्यांगता) सहित आय प्रमाण पत्र (मासिक आय 22,500 रुपए प्रति माह से कम) दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत वृद्धजनों को आवेदन के लिए आधार कार्ड (आयु 60 वर्ष या अधिक) एवं बीपीएल कार्ड की आवश्यकता होगी।
उन्होंने कहा कि पात्र वृद्धजनों एवं दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण और सहायता सामग्री के निःशुल्क वितरण के लिए सह परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा।
*इन स्थानों पर होंगे एसेसमेंट शिविर*
जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि बताया कि 18 नवंबर को कोलायत के उप जिला चिकित्सालय में, 19 नवंबर को बज्जू खालसा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बज्जू में, 20 नवंबर को नोखा (शहरी एवं ग्रामीण) के नगर पालिका हाॅल में एवं 21 नवंबर को पांचू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिविर आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार 22 नवंबर को पूगल के राजकीय अंबेडकर छात्रावास में, 23 नवंबर को खाजूवाला शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए राजकीय अंबेडकर छात्रावास में तथा 25 नवंबर को लूणकरणसर के राजकीय अंबेडकर छात्रावास में शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 26 नवंबर को श्रीडूंगरगढ़ शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए पंचायत समिति हॉल में तथा 27 एवं 28 नवंबर को बीकानेर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए दीनदयाल सर्किल स्थित अंबेडकर भवन में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
बीकानेर : मासिक आय 22,500 से कम है तो इन पात्रों को पेंशन के लिए इन-इन तारीखों यहां-यहां लगेंगे एसेसमेंट शिविर
18 को कोलायत से कैंपों की शुरुआत
Comments
Post a Comment
write views