बीकानेर : मेला लगेगा, फैशन शो होगा, आकर्षक स्टॉल लगेंगी 4 से लगने वाले मेले में 10 नवंबर को होंगे पुरस्कार वितरण
-बीकानेर : मेला लगेगा, फैशन शो होगा, आकर्षक स्टॉल लगेंगी
4 से लगने वाले मेले में 10 नवंबर को होंगे पुरस्कार वितरण
*खबरों में बीकानेर*
-
-
बीकानेर : मेला लगेगा, फैशन शो होगा, आकर्षक स्टॉल लगेंगी
4 से लगने वाले मेले में 10 नवंबर को होंगे पुरस्कार वितरण
विभिन्न जिलों के महिला एसएचजी निभाएंगे भागीदारी
बीकानेर, 29 अक्टूबर। संभाग स्तरीय अमृता हाट मेला 4 से 10 नवंबर तक जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट में आयोजित किया जाएगा। महिला अधिकारिता विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस मेले का उद्घाटन चार नवंबर, सोमवार को सायं 4 बजे किया जाएगा।
मेले में प्रदेश के विभिन्न जिलों से सौ से अधिक महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं विभिन्न उत्पाद लेकर भागीदारी निभाएंगी।
महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक डॉ अनुराधा सक्सेना ने बताया कि विभाग द्वारा मेले की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है । होर्डिंग , बैनर, पंपलेट, आमंत्रण पत्र, जिंगल तथा एफएम आदि के माध्यम से मेले का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
सांस्कृतिक संध्या सहित अन्य प्रतियोगिताएं होंगी आयोजित, महिलाओं के स्वास्थ्य जांच के साथ विभागीय योजनाओं की दी जाएगी जानकारी
डॉ सक्सेना ने बताया कि मेले के दौरान महिलाओं के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक संध्या सहित अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। महिलाओं के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए हीमोग्लोबिन, पेप्सीमियर आदि की जांच की जाएगी । महिलाओं के लिए भोजन, सुरक्षा आदि के भी विशेष इंतजाम किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि 4 नवंबर को उद्घाटन समारोह आयोजित होगा। 5 नवंबर को लोक नृत्य एवं सांस्कृतिक संध्या, 6 नवंबर को राजस्थानी वेशभूषा फैशन शो, 7 नवंबर को उद्यमिता विकास कार्यशाला एवं खेल कूद प्रतियोगिता, 8 नवंबर को कैचिंग कैंप एवं लोकगीत, 9 नवंबर को स्केचिंग कैंप एवं सांस्कृतिक संध्या तथा 10 नवंबर को पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा।
बीकानेर : मेला लगेगा, फैशन शो होगा, आकर्षक स्टॉल लगेंगी
4 से लगने वाले मेले में 10 नवंबर को होंगे पुरस्कार वितरण
Comments
Post a Comment
write views