-
एक्सीडेंट : दो वाहनों की भीषण भिड़ंत, एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत, घायलों का उपचार जारी
बीकानेर
श्री डूंगरगढ़ के एक परिवार के वाहन का बीकानेर से वापस डूंगरगढ़ की ओर जाते समय बीती देर रात को नौरंगदेसर के पास एक्सीडेंट हो गया। हादसे में कल्याण दत्त, मनोज सोनी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्चे की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।जबकि दुर्घटना में घायलों का उपचार ट्रोमा सेंटर में जारी है।
जयपुर रोड पर नौरंगदेसर के पास दो वाहनों में हुई आमने-सामने की इस भीषण भिड़ंत में पूजा, निशा, गोपी, बुद्धप्रकाश और रमेश गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने घायलों को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया। घायलों का पीबीएम के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक श्रीडूंगरगढ़ का एक परिवार बीकानेर में शोक में शामिल होकर देर रात वापस लौट रहा था। नौरंगदेसर के पास श्री डूंगरगढ़ से आ रही पिकअप और कार में आमने-सामने की टक्कर हो गई।
0 Comments
write views