-
बीकानेर : आशापुरा पोकरण में मेला 10 से, भामाशाहों ने व्यवस्थाओं का जिम्मा लिया
बीकानेर 29 9 2024
आशापुरा भंडारा सेवा समिति की बैठक जुगल किशोर जोशी के निवास पर हुई। अध्यक्षता केशव प्रसाद बिस्सा ने की ।
बैठक में आगामी 11 10 2024 से बीकानेर से आशापुरा पोकरण में मेले का आयोजन 14 तक किए जाने की जानकारी दी गई । मेले में विभिन्न व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी समाज के एवं समाज से जुड़े भामाशाहों को सौंपी गई है।
श्याम सुंदर जोशी ने बताया की आशापुरा भंडारा सेवा समिति ट्रस्ट का बीकानेर देवस्थान विभाग में रजिस्टर्ड हो गई है।
0 Comments
write views