-कल से स्कूलों का समय बदलेगा या नहीं, आज होगा फैसला !
कल से स्कूलों का समय बदलेगा या नहीं, आज होगा फैसला !
राजस्थान में सरकारी स्कूलों के समय में 1 अक्टूबर से परिवर्तन किया जाता रहा है। लेकिन इस बार मौसम को देखते हुए बहुत से शिक्षक संगठनों ने फिलहाल समय परिवर्तन नहीं करने की मांग उठाई है। जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग ने अभी तक यानी 30 सितंबर की सुबह तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है ।लेकिन संभावना जताई जा रही है कि आज शाम तक निर्णय लिया जाएगा कि मंगलवार से स्कूलों के समय में परिवर्तन होगा या नहीं।
बताते चलें कि बीते दो वर्ष 2022 और 2023 में भी मौसम की वजह से 15 अक्टूबर तक स्कूलों के समय में परिवर्तन टाल दिया गया था।
0 Comments
write views