Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

धरणीधर जनता क्लिनिक को मिलेगी सीबीसी मशीन






धरणीधर जनता क्लिनिक को मिलेगी सीबीसी मशीन-


-




*खबरों में बीकानेर*




--


धरणीधर जनता क्लिनिक को मिलेगी सीबीसी मशीन

चाचा सदन परिवार द्वारा स्व. पुरुषोत्तम आचार्य की स्मृति में की जाएगी भेंट

बीकानेर, 28 अगस्त। पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी की प्रेरणा से चाचा सदन परिवार की ओर से स्व. पुरुषोत्तम आचार्य की स्मृति में राजकीय धरणीधर जनता क्लीनिक में सीबीसी मशीन भेंट की जाएगी।
 -




पूर्व उपमहापौर अशोक आचार्य ने बताया कि इसके लिए 30 अगस्त को प्रातः 11 बजे क्लीनिक परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके मुख्य अतिथि बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास और कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी होंगे। -


-कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एसपी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी, सीएमएचओ डॉ. राजेश गुप्ता व संयुक्त निदेशक डॉ. देवेंद्र चौधरी और समाजसेवी राजेश चूरा होंगे।-





-उल्लेखनीय है कि पुरुषोत्तम आचार्य, पूर्व सरपंच रामकिशन आचार्य के अनुज थे।


-

Post a Comment

0 Comments