======================
*मुक्तिनाथ महादेव का 108 प्रकार की दुर्लभ औषधियों से हुआ सहस्त्रधारा अभिषेक*
बीकानेर / ब्रह्म बगीचा स्थित मुक्तिनाथ महादेव के सातवें पाटोत्सव के अवसर पर अनेक आध्यात्मिक कार्यक्रमों का आयोजन शनिवार को किया गया। इस अवसर पर नवलेश्वर मठ के अधिष्ठाता शिव सत्यनाथ जी महाराज ने सहस्त्रधारा अभिषेक का शुभारंभ अपने हाथों से किया। शहर के प्रख्यात विद्वान आचार्य पुजारी बाबा के सानिध्य में बटुक महाराज, संजय ओझा, शिवशंकर, गणेश, आनंद महाराज एवं मुरलीमनोहर पुरोहित युवा विद्वान पंडितो ने पूजा अर्चना करवाया। ब्रह्म बगीचा ट्रस्ट के सचिव एडवोकेट हीरालाल हर्ष ने बताया की पाटोत्सव कार्यक्रमों के तहत शनिवार को मुक्तिनाथ महादेव के भक्तों ने सहस्त्रधारा अभिषेक में शिरकत की।
0 Comments
write views