Type Here to Get Search Results !

शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना कर भक्तों ने खुशहाली की कामना की






पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना













*खबरों में बीकानेर*

शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना कर भक्तों ने खुशहाली की कामना की

बीकानेर। शहर समेत जिलेभर के शिव मंदिरों में सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। शिव की पूजा-अर्चना कर भक्तों ने खुशहाली की दुआएं मांगी। शहर के शिवबाड़ी,रंगालाई,बारह महादेव,गोपेश्वर,धरणीधर,हर्षोल्लाव,मार्केण्डेय मंदिर समेत विभिन्न जगह स्थित शिव मंदिरों में सुबह से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। दोपहर में जसदेर धाम व सफेद आकड़ा में महिलाओं का हुजूम उमड़ा। महिलाओं व युवतियों ने व्रत रखकर शिव की आराधना की। मंदिरों में शिव का जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक किया गया।इस दौरान महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने शिवालय पहु ंचकर भगवान भोलेशंकर पर फल, फूल, नैवेद्य,भांग, धथुरा, बेलपत्र आदि चढ़ाकर पूजा-अर्चना किया। इसके साथ ही शिवङ्क्षलग पर जलाभिषेक कर अपने पूरे परिवार की मंगल कामना की। पूजन के दौरान शिवभक्त हर-हर महादेव के जयकारे लगा रहे थे। पूरा शहर हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा। शहर से लेकर गांव तक लोग शिव की भक्ति में लीन दिखे। गोपेश्वर बस्ती स्तिथ गोपेश्वर भूतेश्वर महादेव मंदिर में गोपनाथ भगत मण्डल द्वारा 85 ग्राम केसर का शृंगार किया गया। पंडित राजू महाराज ने हमे बताया किस प्रकार केसर से महादेव का अधबुध शृंगार हुआ । इस मौके पर सुशील अग्रवाल और सुभाष आदि मोज़ूद रहे । शिव शक्ति साधना पीठ में ब्रह्मा कालेश्वर का पंचामृत से अभिषेक किया गया। पंडित संदीप किराडू व बसंत किराडू के नेतृत्व में पिछले एक माह से चल रहे अभिषेक की पूर्णाहुति भी हुई। पीठ से जुड़े एडवोकेट मदन गोपाल व्यास ने बताया कि पूजन में मुबंई से पद्यारे केशव किराडू, किशन किराडू,शंकर,प्रहलाद सेवग,गोपाल व्यास,गणेश माली,मनोज पेंटर,कैलाश स्वामी,कैलाश सोनी,महेश मोहता,शुभकरण,परशुराम पारीक सहित अन्य भक्तगण शामिल हुए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies