Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

कृषि विभाग के अधिकारियों ने किया पौधारोपण




पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना _______________________ ______________________ ______________________ _______________________



कृषि विभाग के अधिकारियों ने किया पौधारोपण

बीकानेर, 10 जुलाई। हरित राजस्थान की परिकल्पना के साथ बुधवार को कृषि भवन बीकानेर परिसर में पौधारोपण किया गया।
संयुक्त निदेशक (कृषि) कैलाश चौधरी ने बताया कि कृषि भवन परिसर में उद्यान, वन और फल प्रजाति के 100 से अधिक पौधो का रोपण किया गया। साथ ही पूर्व में रोपित पौधों की देखभाल, खरपतवार हटाने, खाद व पानी डालने का कार्य भी इस मुहिम के तहत किया गया। इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने भविष्य में पौधों के देखभाल की शपथ ली। इस दौरान विभागीय अधिकारी भैराराम गोदारा, प्रेमाराम, ओमप्रकाश तर्ड, डॉ. मानाराम जाखड़, धन्ना राम बेरड़, प्रेमकुमार और मुकेश गहलोत आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments