Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीकानेर : अवधि पार 405 लीटर सरसों का तेल, 22 लीटर घी, 28 किलो सूजी नष्ट करवाई



पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना _______________________ ______________________ ______________________ _______________________



शुद्ध आहार -मिलावट पर वार अभियान के तहत हुई कार्यवाही

बीकानेर, 5 जुलाई। आमजन को शुद्ध एवं पौष्टिक खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान के चलाया जा रहा है।इसके तहत शुक्रवार को जिले के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों और खाजूवाला बीसीएमओ डॉ. मुकेश मीना द्वारा छत्तरगढ़ में संयुक्त कार्यवाही की गई। 
सीएमएचओ डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि मैसर्स श्रीराम दूध भंडार, कसवां दूध भंडार, महालक्ष्मी मिष्ठान भंडार तथा पार्वती स्टोर पर की गई। मैसर्स पार्वती स्टोर पर अवधि पार 405 लीटर सरसों का तेल, 22 लीटर घी, 28 किलो सूजी आदि जनहित में मौके पर ही नष्ट करवाई गई। अवधि पार तेल को कास्टिक डाल कर साबुन निर्माता को बेचने के लिए पाबंद किया गया। मौके पर 4 नमूने लिए गए, जिन्हें जांच के लिए जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला भिजवाया जाएगा और जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी भानू प्रताप सिंह तथा श्रवण वर्मा शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments