एमडीवी कालोनी में भागवत सप्ताह : 24 अवतारों में सर्वश्रेष्ठ राम और कृष्णा
मुरलीधर व्यास कॉलोनी में मोहल्ला विकास समिति आजाद पार्क द्वारा आयोजित भागवत कथा आयोजन में आज पंडित अविनाश व्यास द्वारा वाचन करते हुए बताया गया कि भगवान के 24 अवतार हुए हैं इसमें दो अवतार मनुष्य के रूप में हुए भगवान राम और भगवान कृष्ण मनुष्य के रूप में इस धरती पर अवतरित हुए जिन्होंने अपने नैनों से अलग-अलग पहचान बनाई एक की में चंचल थी तो एक की में गंभीर थी ऐसी मुद्रा लेकर भगवान का अवतार हुआ और भगवान ने इस धरती का उद्धार किया व्यास ने कथा में अलग-अलग अवतारों का विवरण का वाचन किया श्रोताओं ने गंभीर मुद्रा में श्रवण किया तथा भगवान के बताए मार्ग पर चलने का प्रण लिया कथा के अंतिम दौर में महा आरती का आयोजन हुआ तथा आज की कथा का पूजन मनोज चुरा ने सपत्नी किया।
0 Comments
write views