✍️
शिक्षा मंत्री ने बिना अनुमति गैरहाजिर अधिकारी की लगाई एब्सेंट
शिक्षा मंत्री ने किया डाइट का आकस्मिक निरीक्षण
बिना अनुमति गैरहाजिर अधिकारी की लगाई एब्सेंट
जयपुर, 3 फरवरी। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर शनिवार को कोटा प्रवास के दौरान बिना सूचना डाइट भवन पहुंचे। शिक्षा मंत्री ने डाइट के भवन परिसर के निरीक्षण के दौरान शौचालय को साफ न देख कर नाराजगी जाहिर की तथा स्वच्छता का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
इसके बाद वे एक - एक कक्ष में गए और वहां उपस्थित अधिकारी कर्मचारी से जानकारी ली। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी उमेश जोशी बिना सूचना एवं बिना सक्षम अधिकारी से अनुमति के अनुपस्थित पाए गए।
इस पर मंत्री ने नाराजगी प्रकट करते हुए तुरंत उपस्थिति रजिस्टर में उनकी अब्सेंट लगाने के निर्देश दिए।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि पूरे विभाग में निर्देश हैं कि बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के कोई भी अनुपस्थित नहीं रहेगा एवं इन आदेशों की पूरी निष्ठा से पालना होनी चाहिए।
दिलावर ने कहा कि आदर्श प्रधानाध्यापक को अपने आचरण और व्यवहार का बहुत ध्यान रखना चाहिए।
बच्चे अपने शिक्षक के आचरण और व्यवहार को देख कर ही सीखते है। उन्होंने कहा कि शिक्षक ही स्कूल में देर से आएगे तो बच्चे समय की पालना कैसे सीखेंगे।
0 Comments
write views