Type Here to Get Search Results !

यूपी में छाए बीकानेरी-रंग : किछौछा शरीफ में सरकारे कलां दरगाह में बीकानेरी गोल्डन कलम का काम चल रहा

























यूपी में छाए बीकानेरी-रंग : किछौछा शरीफ में सरकारे कलां दरगाह में बीकानेरी गोल्डन कलम का काम चल रहा

रियासतकाल से बीकानेर की पारंपरिक चित्रकारी की अपनी पहचान
उत्तर प्रदेश के 'सरकारे कलां' दरबार में सजी बीकानेरी
गोल्डन कलम की चित्रकारी

बीकानेर 17 जनवरी । बीकानेर रियासतकाल से बीकानेर की पारंपरिक चित्रकारी की अपनी पहचान रही है। यहां के कलाकारों की सिद्धहस्त चित्रकारी शहर के
महलों, हवेलियों, मंदिरों में आज भी चटकीले रंगों, बारीकी के कारण लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनी हुई
है। बीकानेर शहर के मोहल्ला चूनगरान के कलाकारों ने मुगलकालीन , राजपूत शैली , सोने की कलम, रोगानी, आलागिला चित्रकारी में विशेष ख्याति अर्जित प्राप्त है। उत्तर प्रदेश के किछौछा शरीफ में सरकारे कलां दरगाह में बीकानेरी गोल्डन कलम का काम चल रहा है। 
यह गोल्डन वर्क मोहल्ला चूनगरान निवासी युवा चित्रकार अकबर अली कर रहे हैं।
चित्रकार अकबर अली ने बताया कि दरगाह के 30 फीट ऊपर गुंबद के अंदर मुगलकालीन चित्रकारी और सोने की कलम का काम पिछले एक महीने से चल रहा है।
चित्रकार ने बताया कि इन दरगाहों के अलावा राजस्थान के अनेक जिलों में जैसे बीकानेर के अलावा अजमेर की ख्वाजा गरीब नवाज मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह परिसर की संदली मस्जिद में, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, गंगानगर, सवाई माधोपुर, पुष्कर, कोटा चित्तौड़गढ़ सहित दिल्ली में भी बीकानेर के इस चित्रकार ने यहां की चित्रकारी का काम करके बीकानेर की छाप छोड़ी है ।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies