Type Here to Get Search Results !

कैंसर बीमारियों की जांच व इलाज हेतु दो दिवसीय शिविर का शुभारंभ, विश्वस्तरीय जांचे निशुल्क होगी



कैंसर बीमारियों की जांच व इलाज हेतु दो दिवसीय शिविर का शुभारंभ, विश्वस्तरीय जांचे निशुल्क होगी























कैंसर बीमारियों की जांच व इलाज हेतु दो दिवसीय शिविर का शुभारंभ, विश्वस्तरीय जांचे निशुल्क होगी।

बीकानेर। वल्र्ड कैंसर केयर द्वारा दो दिवसीय कैंसर बीमारियों की जांच व इलाज हेतु नि:शुल्क शिविर का आयोजन 8 व 9 जनवरी को सुबह 10 से सायं 5 बजे तक किया गया है। 

गंगाशहर रोड स्थित अग्रवाल पंचायती भवन में आयोजित होने वाले इस शिविर का उद्घाटन आज कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के मुख्य आतिथ्य में हुआ। 


इस अवसर पर वर्ल्ड कैंसर केयर की टीम एवं डा. कुलवंत सिंह धालीवाल और उनकी टीम उपस्थित रही। केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बीकानेर पधारने पर पूरी टीम को धन्यवाद दिया और कहा पहली बार विश्वस्तरीय जांचे निशुल्क बीकानेर शहर में होने जा रही है। 

बीकानेर वासियों को ज्यादा से निशुल्क जांच करवा कर इसका लाभ लेना चाइए मेघवाल ने बताया धालीवाल पहले से ही सामाजिक बुराइयों या मानव जाति को प्रभावित करने वाले किसी भी प्रकार के मुद्दों के बारे में चिंतित थे, उस दिन उन्हें बहुत बड़ा झटका लगा जब उनकी माँ की कैंसर से मृत्यु हो गई और यहाँ तक कि उनके ससुर भी इस बीमारी के शिकार हो गए। 

उन्होंने इस बीमारी के खिलाफ खड़े होने का फैसला किया। जब वह 47 साल के थे तब उन्होंने अपने व्यवसाय से जल्दी सेवानिवृत्ति लेने का फैसला किया और इसके बाद वह जीवन का हर सेकंड लोगों को कैंसर से बचाने में बिता रहे हैं। मानव जाति के लिए दृढ़ संकल्प और उनके विचारों से प्रभावित होकर धालीवाल को 2014 में 'वर्ल्ड कैंसर केयर सोसाइटी' के ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना गया था।


 डा. कुलवंत सिंह धालीवाल ने कहा यह एक कैंसर जागरूकता एवं जांच कैंप है, जो सभी तंदुरुस्त लोगों के लिए है, इस कैंप के दौरान तंदुरुस्त लोग अपनी जांच करवा सकते हैं उनसे पहले उनके लक्षण पूछे जाएंगे और उसके बाद विभिन्न प्रकार की जांच की जाएगी। 

शिविर में कैंसर संबंधी सभी जांचें, महिलाओं हेतु मैमोग्राफी टेस्ट, बच्चेदानी के कैंसर हेतु पैप स्मियर टेस्ट, ब्लड कैंसर (पीएसए) हेतु टेस्ट तथा मुंह के कैंसर की जांच सुविधाएं उपलब्ध रहेगी।


 इसके साथ ही शिविर में शूगर एवं ब्लड प्रेशर टेस्ट, ब्लड कैंसर जांच, कैंसर मरीजों के उपचार हेतु सही सलाह शूगर व बीपी संबंधी नि:शुल्क दवाइयां, सामान्य बीमारियों से संबंधित जरुरतमंदों को मुफ्त दवाइयां प्रदान की जाएगी।


इस अवसर पर महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, सत्यप्रकाश आचार्य, विजय आचार्य, गुमान सिंह राजपुरोहित, नरेश नायक, मोहन सुराणा, श्याम सुंदर चौधरी, दीपक पारीक, मनीष सोनी, सांगीलाल गहलोत, महेश व्यास, अशोक प्रजापत, सुमन छाजेड़, पंकज अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, संपत पारीक, किशोर आचार्य, नरसिंह सेवग, अजय खत्री, जेठमल नाहटा, चंद्रप्रकाश गहलोत, अभय पारीक, महावीर सिंह चारण, सुषमा बिस्सा, उपासना जैन, सरिता नाहटा उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies