मंदिर सनातन धर्म की आत्मा यही हमारे प्राणों की संजीवनी-अभय पारीक
अयोध्या में बन रहे भगवान श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंदिर क्षेत्र या तीर्थ क्षेत्र की साफ सफाई के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी बीकानेर शहर के शिवबाड़ी मण्डल द्वारा मंगलवार को तिलक नगर के पुराने करणी माता के मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें मंदिर परिसर के अंदर और बाहर साफ सफाई की गई। माता करणी के मंदिर के गर्भ गृह के साथ ही, शिव परिवार एंव भैरू जी के मंदिर की को भी साफ किया गया।मण्डल अध्यक्ष अभय पारीक ने कहा मंदिर सनातन धर्म की आत्मा है और यही हमारे प्राणों में संजीवनी का कार्य करते हैं। इस अवसर पर शिवबाड़ी मण्डल के महामंत्री नरेंद्र सिंह आबड्सर ने मंदिर की महत्वता को बताया। इस अवसर पर मण्डल के पदाधिकारियों के साथ ही स्थानीय निवासियों ओंकार सिंह भाटी,राजेन्द्र सिंह राठौड़, चेन सिंह भाटी, भरत सिंह चारण, पुजारी नवरत्न उपाध्याय,महावीर प्रसाद, जेठू पंचारिया आदि ने सहयोग किया।
0 Comments
write views